कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (सोर्स-एएनआई)
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुके हैं। 4 जून को परिणामों की घोषणा के बाद केन्द्र में एनडीए की सरकार बन चुकी है। रविवार 9 जून को पीएम मोदी समेत समूचे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी हो चुका है। लेकिन इसे लेकर सियासतदानों की बीच जुबानी जंग और रस्सा-कसी अब भी जारी है।
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने एक ताज़ा बयान में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी का घेराव किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तीनों सेनाओं का अपमान किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कांग्रेस सांसद ने कहा कि “प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटोकॉल को तार-तार करने का काम किया गया है। सीडीएस समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को बहुत पीछे बैठाया गया और उनसे आगे बहुत से उद्योगपतियों और अभिनेताओं को बैठाने का काम सरकार के माध्यम से किया गया है। ये दुर्भाग्य है और हम इसकी निंदा करना चाहते हैं।”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटोकॉल को तार-तार करने का काम किया गया है। CDS और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को बहुत पीछे बैठाया गया और उनसे आगे बहुत से उद्योगपतियों और अभिनेताओं को बैठाने… pic.twitter.com/Iv0l4FRDS3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
दीपेन्द्र हुड्डा ने इसे लेकर सवालिया अंदाज में कहा कि इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? क्या देश की फौज का यही सम्मान है? सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। हुड्डा ने आगे कहा कि ये ‘जय जवान-जय किसान’ का देश है। इसको हम ‘जय धनवान’ का देश नहीं बनने देंगे। सरकार इस पर जवाब दे और बताए कि किसके ऊपर इसके लिए कार्रवाई होगी।
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के इन सवालों पर अभी तक बीजेपी के किसी नेता या फिर सेना के किसी अधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन आरोपों पर कौन और क्या कुछ जवाब देता है।