शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने मानहानि के मामले में माफ़ी मांग ली है। इस बात का खुलासा खुद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) ने किया है। ये मामला हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal High Court) में जयराम रमेश के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए 100 करोड़ रुपये का दावाकिया गया था। लेकिन अब उस मामले में जराम रमेश ने माफ़ी मांग ली है। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि करीब 10 दिन पहले मानहानि मामले की सुनवाई हिमाचल हाईकोर्ट में थी, जिस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हाईकोर्ट में मुझसे मिलने की ईच्छा व्यक्त की थी।
मुलाकात के दौरान जयराम रमेश ने अपने बयानों पर माफी मांगी और कहा मेरे द्वारा आप पर लगाए गए आरोप निराधार हैं मैं उसके लिए आपसे माफ़ी मांगता हूं। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी। जयराम रमेश ने दो अगस्त, 2015 को दिल्ली में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय अनुराग ठाकुर पर आरोपों में कहा था कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के लिए इन दोनों नेताओं ने जमीन हथियाई जिससे प्रदेश को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
जयराम रमेश के माफी से मतलब साफ़ है कि चुनाव से पहले जयराम रमेश ने क़ानूनी पचड़े से बाहर निकलने रास्ता अपनाया है। अब देखना ये होगा कि क्या चुनाव में उनकी या रणनीति कामयाब साबित होती है।
Congress leader jairam ramesh apologize to prem kumar dhumal in dharamshala defamation case