
हरियाणा के सीएम सैनी का राहुल के आरोपों पर पलटवार (फोटो- सोशल मीडिया)
Haryana CM Nayab Singh Saini Reply Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में 25 लाख ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज आरोप लगाकर सियासी भूचाल ला दिया है। राहुल ने इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक पुराना वीडियो भी दिखाया, जिसमें वे ‘व्यवस्था’ होने की बात कर रहे थे। अब इन गंभीर आरोपों पर सीएम सैनी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पंचकूला में पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है और राहुल गांधी झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की हेराफेरी हुई। उन्होंने सीएम सैनी का वह वीडियो चलाया जिसमें वह मतगणना से दो दिन पहले कह रहे थे कि बीजेपी जीतेगी और ‘हमारे पास एक व्यवस्था है।’ राहुल ने कहा कि यह धांधली सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर पकड़ने का सॉफ्टवेयर है, लेकिन उसने इसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं किया।
#WATCH पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं… जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।” pic.twitter.com/KniYHaTHxv — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
राहुल गांधी ने अपने दावों को पुख्ता करने के लिए कई उदाहरण दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राजील की एक महिला मॉडल ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। राहुल ने फोटो दिखाते हुए पूछा, ‘यह महिला कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां से आई है?’ उन्होंने कहा कि इस मॉडल के कई नाम थे, जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि और विमला, जबकि सच्चाई यह थी कि वह एक ब्राजीलियाई मॉडल है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार डाक वोट भी वास्तविक वोटों से अलग थे।
यह भी पढ़ें: ‘BJP के DNA में फर्जीवाड़ा’, पकड़े जाने पर माफी नहीं, ‘चाणक्य नीति’ बताते हैं; AAP का बड़ा हमला
कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि हरियाणा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी वोट डाला। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी नेता डालचंद यूपी में सरपंच हैं, लेकिन वे यूपी के साथ हरियाणा में भी वोट डालते हैं। राहुल ने कहा, ‘हमने डालचंद जी का खेल पकड़ लिया क्योंकि इन्होंने एक जगह अपने पिता का नाम बदल दिया, लेकिन इनके बेटे ने नाम नहीं बदला।’ इसी तरह उन्होंने मथुरा के सरपंच और बीजेपी नेता प्रह्लाद पर भी हरियाणा में वोट डालने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि ये सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे हजारों नाम हैं। उन्होंने केरल के बीजेपी नेता गोपाल कृष्णन का भी जिक्र किया, जो कथित तौर पर चुनाव जीतने के लिए जम्मू-कश्मीर से लोगों को लाने की बात कर रहे थे।






