
AAP नेता सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर बड़ा हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
AAP Leader Remark on BJP Fraud: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘फर्जीवाड़े’ को लेकर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। ‘AAP’ के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा करना BJP के DNA में है और वे इसमें मास्टर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जहां भी मौका मिलता है, वहां फर्जीवाड़ा करती है और पकड़े जाने पर बेशर्मी से इसे अपनी ‘चाणक्य नीति’ बताकर सही ठहराती है।
वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों के बीच सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मानना भोलापन होगा कि बीजेपी चुनाव आयोग, ईवीएम मशीन या इलेक्टोरल रोल में फर्जीवाड़ा नहीं कर रही होगी। उन्होंने कहा, “ये बिल्कुल कर रहे होंगे। जहां इनकी थोड़ी भी चलेगी, वहां ये फर्जीवाड़ा पक्की बात है, करेंगे।” भारद्वाज ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव से लेकर दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) डाटा तक में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर बीजेपी को घेरा।
क्या भाजपा सरकार वोटर लिस्ट में फर्ज़ीवाड़ा कर रही है ? भाजपा की सरकार के DNA में फ़र्ज़ीवाडा है :
👉🏼इन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फ़र्ज़ीवाडा किया , सुप्रीम कोर्ट में पकड़े गए
👉🏼सारी दिल्ली खाँस रही हैं मगर इन्होंने AQI डाटा में खुल्लम खुल्ला फर्ज़ीवाड़ा किया
👉🏼यमुना में… pic.twitter.com/tch9IusvQ9 — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 5, 2025
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की मानसिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर माफी भी नहीं मांगते। उन्होंने कहा, “ये कहेंगे कि है तो है, ये हमारी चाणक्य नीति है। ऐसे ही करना है। साम, दाम, दंड, भेद से जीतना है।” भारद्वाज ने आगे कहा कि हैरानी की बात यह है कि जो लोग इनकी कसमें खाते हैं, वे भी इस बात से खुश होते हैं कि अच्छा फर्जीवाड़ा किया तो बहुत अच्छी बात है। यह दिखाता है कि उन्होंने इसे अपनी कार्यशैली का हिस्सा बना लिया है।
यह भी पढ़ें: ‘वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला था…’, राहुल के ब्राजीलियन मॉडल वाले आरोपों पर BJP ने कसा तंज
सौरभ भारद्वाज ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। उन्होंने बताया कि वहां आखिरी समय में 6 हजार वोट काटने और नए वोट जोड़ने की एप्लीकेशन आई। एक चुनाव से दूसरे चुनाव के बीच केजरीवाल के क्षेत्र में वोटरों की संख्या 1 लाख 48 हजार से घटकर 1 लाख 8 हजार रह गई। भारद्वाज ने सवाल उठाया, “वो 42 हजार वोटर कहां चले गए?” उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चुनाव आयोग मदद नहीं करेगा, इसलिए जनता को खुद आवाज उठानी होगी, वरना ये लोग देश बर्बाद कर देंगे।






