
Photo: @ANI/ Twitter
मोहाली: पंजाब के मोहाली में शनिवार (31 दिसंबर) को एक भयानक हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से कई मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह हादसा मोहाली के खरड़ के सेक्टर 126 में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस एयर बचाव कर्मी मौके पर पहुँच गए है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
Punjab | Many feared trapped after roofing of a building collapses in Sector 126 of Kharar in Mohali district; rescue operation underway pic.twitter.com/t1VcNU94fw — ANI (@ANI) December 31, 2022
मोहाली के उपायुक्त अमित तलवार ने फोन पर एजेंसी से कहा, ‘‘ हम हादसे की जगह पर जारी बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या व्यावसायिक इमारत के मलबे में श्रमिक या कोई और अन्य फंसा हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘बचावकर्ता अपना काम कर रहे हैं। ”
खरड़ के डीएसपी रूपिंदर सोनी ने कहा कि, मोहाली की इमारत दुर्घटनास्थल से दो लोगों को बचाया गया, दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे सभी 11 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। स्थिति नियंत्रण में है। आगे की जांच जारी है।






