
सपा नेता सनातन पांडे- नेपथ्य में पुलवाम हमले के बाद का दृश्य (डिजाइन फोटो)
Sanatan Pandey on Pulwama Attack: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता सनातन पांडे के एक बयान पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। बलिया में सनातन पांडे ने बीजेपी पर अपने वादे तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे दावा किया कि पुलवामा हमला बीजेपी ने करवाया था। यही वजह है कि 11 साल बाद भी सरकार यह नहीं बता पाई है कि RDX कहां से आया था?
बुधवार को बलिया में बोलते हुए सपा नेता सनातन पांडे ने कहा किए 2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तो बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि अगर वे सरकार बनाएंगे, तो वे युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी।
सपा नेता कहा कि उन्होंने व्यापारियों के हितों की बात की थी। उन्होंने महंगाई कम करने और विदेशों से काला धन वापस लाने की बात की थी। उन्होंने जन धन खाते खोलने और हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था। पांच सालों में, वे अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।
सनातन पांडे ने आगे कहा, “उन्हें (बीजेपी) एहसास हुआ कि वे झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं। उन्हें पता था कि उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मैं आज फिर दोहराता हूं कि पुलवामा भारतीय जनता पार्टी की साज़िश का हिस्सा था। यह कोई विदेशी साजिश नहीं थी। उनकी सरकार 11 साल से सत्ता में है। वे अभी भी यह नहीं बता पाए हैं कि RDX कहां से आया था। भारतीय जनता पार्टी ही साजिशकर्ता है।”
#WATCH | Ballia, Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Sanatan Pandey says, “In 2014, when the Lok Sabha elections were held, the BJP promised the public that if they formed the government, they would provide 2 crore direct jobs to the youth. They also talked about doubling… pic.twitter.com/JM4LMcwnn0 — ANI (@ANI) December 31, 2025
सपा नेता ने आरोप लगाया कि उनके (बीजेपी) पास देश के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। वे संसद में गरीबी पर चर्चा नहीं कर सकते। वे रोज़गार पर बात नहीं कर सकते। 11 सालों में उन्होंने युवाओं के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की है। क्या यह कहना गलत है कि भारतीय जनता पार्टी भारत की भावनाओं को भड़काकर सत्ता में बने रहना चाहती है?
उन्होने कहा वे (बीजेपी) अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे। उन्हें एहसास हुआ कि वे झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं और वे ज़्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह सकते। इसलिए पुलवामा आतंकवादी हमला बीजेपी की साज़िश का हिस्सा था। यह कोई विदेशी साज़िश नहीं थी। वे अभी भी संसद को यह नहीं बता पाए हैं कि यह RDX कहां से आया था। यह भारतीय जनता पार्टी की साज़िश थी।
सपा नेता के इस बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने सनातन पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये नेता अपने बयानों से समाजवादी पार्टी को चरमपंथियों की पार्टी बना रहे हैं। सपा प्रमुख को सोचना चाहिए कि इन बयानों का देश पर क्या असर होगा, क्या सच है और क्या नहीं।
यह भी पढ़ें: अन्नपूर्णा मंदिर पर फहराया भगवा ध्वज…फिर गरज उठे योगी-राजनाथ, कही अखिलेश को मिर्ची लगाने वाली बात
किसी भी घटना पर बयान देने के लिए सिर्फ दो लोग ज़िम्मेदार होते हैं। घटना में शामिल व्यक्ति और जांच करने वाला व्यक्ति। इन लोगों को जांच के बाद और असली दस्तावेज़ों के आधार पर ही बयान देने का अधिकार है। अगर कोई तीसरा व्यक्ति बयान देता है, तो वह गुमराह करने वाला होता है और भ्रम पैदा करता है। जब बात देश की आती है, तो हमें छोटी-मोटी कमियों के बावजूद देश के साथ खड़ा होना चाहिए।






