
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, PM मोदी, अमित शाह
BJP President Election Date: भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 19-20 जनवरी को होगा। 19 जनवरी को नामांकन किया जाएगा और 20 जनवरी को चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी और संगठन के 10 नेता नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावक बनेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 20 जनवरी को भाजपा अपने नए अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन को चुन सकती है। वह 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे।
सियासी विश्लेषकों का मानना है कि नितिन नबीन के सामने सबसे बड़ी चुनौती पश्चिम बंगाल की है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में किसी भी सूरत में सत्ता हासिल करना चाहती है, ऐसे में पार्टी ने युवा अध्यक्ष के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रखी है। इसके अलावा इसी साल असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जो पार्टी के लिए अहम माने जा रहे हैं।
नितिन नबीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “नितिन नबीन जी ने एक समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। वे युवा और मेहनती नेता हैं, जिन्हें संगठन का अच्छा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है। उन्होंने जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत की है। उनका स्वभाव विनम्र और कार्यशैली व्यावहारिक है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण से पार्टी को आगे मजबूती मिलेगी।”
यह भी पढ़ें- मां-बाप की अनदेखी की तो कटेगी सैलरी, सरकारी कर्मचारियों के वेतन से 10% कटौती का बनेगा कानून
नितिन नबीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2006 में उनके पिता और तत्कालीन विधायक नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के असामयिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके बाद से वे लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। उनके पिता भी 1995 से 2006 तक लगातार विधायक रहे थे।






