प्रतीकात्मक तस्वीर [स्रोत : सोशल मीडिया]
पटना: देश में शराबबंदी वाले राज्यों में बिहार का भी नाम शामिल है, इसके बावजूद प्रदेश के सीवान जिले में अवैध शराब से 79 लोगो की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है। अवैध शराब का सेवन करने से अबतक 28 लोगो की मौत हुई है। इलाज ले रहे लोगो में से 30 की तबियत ठीक हुई है, तो वहीं अभी आठ मरीज सदर अस्पताल तथा तरह गंभीर मरीज PMCH में भर्ती है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज लगातार जारी है और डॉक्टरों की टीम उनपर नजर बनाये हुए है। शराबबंदी के बाद भी बिहार में लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे है, जिसका तजा उदाहरण सीवान में हुई घटना के रूप में देखा जा सकता है। फ़िलहाल पुलिस भी इस मामले को जांच में लेकर छानबीन कर रही है।
#UPDATE बिहार में अवैध शराब पीने से बिहार के सीवान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई: जिला जनसंपर्क अधिकारी, सीवान
अब तक कुल 79 लोगों को भर्ती कराया गया है। वर्तमान में 8 लोगों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है। 13 गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
बिहार में अवैध शराब से हुई इन मौतों ने सिस्टम पर कई सवालियां निशान खड़े कर दिए है, ऐसे में शराबबंदी का कानून महज किताबों तक ही सीमित दिखाई पड़ता है। हालांकि इस ताज़ा मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा का बयान भी सामने आया है, जिसमे उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे में अब यह महत्वपूर्ण हो जाता है, कि इस मामले पर विपक्ष का क्या स्टैंड रहेगा।
इसे भी पढ़े : Jaipur: RSS के स्वयंसेवकों पर चाक़ूबाज़ी में 8 घायल, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया
बिहार में कुछ महीनो बाद चुनाव होने है, ऐसे में विपक्ष का सरकार पर हमलवार होना स्वाभाविक माना जा रहा है। अवैध शराब से हुई मौतों ने कई परिवारों में मातम फैला दिया है, जिनके परिवार में इतना बड़ा वज्रपात हुआ है वे इसकी कीमत भी जानते है। फ़िलहाल तेरह गंभीर मरीज अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे है।
इसे भी पढ़े : MP: अर्धनग्न होकर काली रात में टोना-टोटका, क्षेत्रवासियों ने 3 तांत्रिको को पकड़ा…