लोगो ने कथित तांत्रिक को पकड़ा [स्रोत : सोशल मीडिया]
शहडोल: दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घरौला मोहल्ला में एक मकान के सामने तीन अज्ञात व्यक्ति तंत्र विद्या करते नजर आए। घर की एक महिला ने तड़के चार बजे जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने देखा कि तीन अनजान आदमी उसके घर के सामने जमीन पर बैठकर कुछ तंत्र विद्या जैसी हरकत कर रहें हैं।
टोना-टोटका करते लोगो को देखकर महिला डर गई और वह भागते हुए तुरंत घर के भीतर गई तथा परिवार के अन्य सदस्यों को नींद से जगाया। लेकिन जैसे ही परिवार के लोग बाहर आए तीनो व्यक्ति अपना सामान लेकर वहां से भाग खड़े हुए। फिर परिवार से आस-पड़ोस के लोगो को भी इसकी जानकारी दी।
जब तक लोग नींद से उठकर बाहर आ पाते तब तक तीनो तथाकथित तांत्रिक वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद लोगो ने करीब सुबह 4 बजे से ही उनकी तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनो तथाकथित तांत्रिक मोहनराम तालाब के किनारे बैठे मिल गये। जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया।
सुबह मकान के सामने घटित घटना के आधार पर लोगों ने उनके पास मौजूद झोले में रखे सामान को बाहर निकालकर दिखाने के लिए कहा। पहले तो वह तीनो तथाकथित तांत्रिको ने सामान दिखाने से इंकार कर दिया, लेकिन जब लोगों ने थोड़ी तेज आवाज में बोला तो वह झोले में रखा हुआ सामान दिखाने पर राजी हो गये।
जैसे ही उन्होंने झोले से जमीन पर सामान पलटना शुरू किया तो उसे देख लोगों के होश उड़ गये। क्योकि उसके अंदर तंत्र विद्या के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सामान था। जिसमे टिकली, काली मोती, सिन्दूर, मांस का टुकड़ा, नारियल तथा तीन ज़िंदा मुर्गी समेत अन्य सामान शामिल था। सामग्री शामिल है।
झोले से एक काले रंग की मुर्गी भी मिली है। उक्त सामग्री को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि तीनो व्यक्ति किसी बुरी मंशा को लेकर घर के सामने तंत्र विद्या कर रहे थे। हालांकि वह तीनो इस बात से इंकार कर रहे कि वह ऐसा कुछ करने की मंशा से वहां गये थे। तीनो लोगो ने जब कोई सटीक जवाब नहीं दिया तो स्थानीय लोग उन्हें अपने साथ कोतवाली ले गये।