सिवान-सारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 की मौत
पटना : बिहार के सिवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन अब भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत बता रही है। अकेले सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
इस बाबत आज छपरा SP कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हमने SIT गठित कर 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
#UPDATE | Bihar: The death toll in Siwan, Bihar after consuming illicit liquor, rises to 20: SP Siwan Amitesh Kumar https://t.co/GhfIE9961h — ANI (@ANI) October 17, 2024
इसके पहले सिवान के DM मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया था कि, “बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।”
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस 20 अक्टूबर को खोलेगी अपना पहला ‘पत्ता’
उन्होंने कहा था कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। DM गुप्ता ने कहा था कि घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीड़ितों ने कल रात जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए। DM गुप्ता ने कहा, “जिला प्रशासन ने घटना की तफ्तीश के लिए एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया है।।।बिहार के मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी घटना की जांच करने आ रही है।”
इस बीच, जिला प्रशासन ने घटना के बाद मगहर और औरिया पंचायतों के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है। DM गुप्ता ने कहा था कि, “स्थानीय थानों के अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।”
यहां पढ़ें – जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले CJI, चंद्रचूड़ ने की आधिकारिक सिफारिश
बीते बुधवार को इसी तरह की एक और घटना में, सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बाबत तब सारण के DM अमन समीर ने कहा था कि, “यह घटना सारण जिले के मशरख थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में हुई। संदिग्ध शराब से हुई मौत के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बुधवार सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।”
उन्होंने कहा था कि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DM समीर के मुताबिक, मामले की आगे की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा था कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
जानकारी हो कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन वहीं बिहार सरकार ने हाल ही में स्वीकार किया है कि अप्रैल 2016 में बड़े पैमाने पर शराबबंदी के बाद से राज्य में अवैध शराब पीने से 150 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)