बजरंग पुनिया (सौजन्य-एक्स @INCIndia)
नई दिल्ली: शुक्रवार को बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल हो कर राजनीति में एंट्री कर ली है। जहां कांग्रेस से जुड़ने के कुछ समय बाद ही बजरंग पुनिया को एक अहम जिम्मेदारी दे दी गई है। जिसका ऐलान कांग्रेस पार्टी ने कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कांग्रेस की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद पर नियुक्त किया गया है।
पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में दिन में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- खेल का मैदान छोड़ राजनीतिक गलियारे में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की एंट्री
शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has approved the proposal of the appointment of Shri @BajrangPunia as the Working Chairman of All India Kisan Congress, with immediate effect. pic.twitter.com/crB9w6sywH
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
पहलवानों ने दिन में पहले उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। पुनिया ने कहा कि वह किसानों, एथलीटों, मजदूरों और छात्रों सहित हर मुद्दे पर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- साक्षी मलिक बोलीं- मेरे को भी आए थे ऑफर, विनेश और बजरंग पूनिया का फैसला निजी
पुनिया ने एएनआई से कहा, “मुझे खुशी है कि आज मैं एक ऐसी पार्टी के साथ खड़ा हूं जो अन्याय के खिलाफ लड़ रही है। चाहे किसानों का मुद्दा हो, खिलाड़ियों का या अग्निवीर योजना का, लोगों का अधिकार है कि वे गलत के खिलाफ आवाज उठाएं।”
बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा, “मैं हमारे अध्यक्ष श्री @kharge जी, नेता विपक्ष @RahulGandhi जी, @kcvenugopalmp जी का धन्यवाद करना चाहूंगा, जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी। मैं संकट से झूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूंगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करूंगा।”
मैं हमारे अध्यक्ष श्री @kharge जी, नेता विपक्ष @RahulGandhi जी, @kcvenugopalmp जी का धन्यवाद करना चाहूँगा, जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी.
मैं संकट से झूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूँगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम… https://t.co/DTKu8M7LmT
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 6, 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले दोनों मशहूर पहलवान कांग्रेस में शामिल हुए। पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, जबकि विनेश फोगट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)