अरविंद केजरीवाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी रविवार को पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार केजरीवाल ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम करेंगे।
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की रिहाई हरियाणा चुनाव में पार्टी को फायदा दिला सकती है। यही वजह है कि सीएम केजरीवाल रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरेंगे जिससे हरियाणा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके। इससे पहले उन्होंने 2 जून को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें:- कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक लगाएगी इस बार
आपक बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले 2 जून को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। तब केजरीवाल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे और आत्मसमर्पण के दिन कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। करीब ढाई महीने बाद सीएम केजरीवाल एक बार फिर से कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने जा रहे हैं।
अब जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइयां की खंडपीठ ने गुरुवार को अपने आदेश में जमानत की शर्तों में केजरीवाल के ऑफिस जाने पर रोक लगाने का प्रावधान शामिल नहीं किया है। लेकिन फिर भी केजरीवाल सीएम ऑफिस नहीं जा पाएंगे, क्योंकि 12 जुलाई के आदेश की शर्तें आज भी लागू हैं और तब तक लागू रहेंगी, जब तक सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पीठ इसे पलट नहीं देती।
इसके लिए अरविंद केजरीवाल को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से बड़ी पीठ बनाने की अपील करनी होगी, जो ईडी मामले में जमानत की शर्तों पर विचार करेगी। अगर चीफ जस्टिस केजरीवाल की मांग पर बड़ी पीठ बनाते हैं और जस्टिस खन्ना और जस्टिस दत्ता की पीठ के आदेश में रखी गई संबंधित जमानत की शर्त को रद्द करते हैं, तभी केजरीवाल ऑफिस जा पाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल आगे क्या कुछ करते हैं।
यह भी पढ़ें:- जालना लाठीचार्ज के दौरान भाग गए थे मनोज जरांगे, छगन भुजबल ने किया बड़ा दावा