
अरुणाचल में ट्रक पलटने से 21 लोगों की मौत...दो दिन तक यूं ही पड़ी रही लाशें, जिंदा बचे सख्श ने बताया
Arunachal Pradesh Accident News: अरुणाचल प्रदेश के एक बेहद दूरदराज इलाके में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 22 लोगों से भरा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस भयावह दुर्घटना में 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन घटना का किसी को दो दिनों तक पता तक नहीं चला।
हैरानी की बात यह है कि इस हादसे का खुलासा तब हुआ, जब हादसे में जिंदा बचा एकमात्र व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोशी से उठकर 300 मीटर की चढ़ाई पार कर और लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर सेना के एक बीआरओ शिविर तक पहुंचा। उसने करीब 48 घंटे बाद इस त्रासदी की सूचना दी। वह व्यक्ति दो दिनों तक लाशों के बीच भूखा-प्यासा पड़ा रहा, यह किसी चमत्कार से कम नहीं।
ट्रक असम से चला था और चीन सीमा से लगे अरुणाचल के अंजॉ जिले में मजदूरों को कार्यस्थल पर ले जा रहा था। हादसा हयूलियांग–चागलागम रोड पर हुआ। ट्रक इतनी गहरी खाई में गिरा कि किसी को कुछ पता नहीं चला।
सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार शाम तक मलबे से 19 शव बरामद किए जा चुके थे। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, अभी यह साफ नहीं है कि घायल व्यक्ति की गिनती में ट्रक चालक शामिल था या नहीं। गंभीर रूप से घायल मजदूर को हयूलियांग से लगभग 260 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंजॉ जिले की आपदा प्रबंधन प्रभारी नांग चिंगनी चौपू ने बताया कि सेना की टीम ने रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर मलबे का पता लगाया। हालांकि, शव काफी नीचे होने के कारण उन्हें ऊपर नहीं निकाला जा सका है। इस काम के लिए डिब्रूगढ़ से विशेष उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शुक्रवार सुबह बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त ट्रक उल्टा पड़ा है, और धातु काटकर यह जांचना होगा कि कहीं कोई अंदर फंसा तो नहीं।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 9 लोगों की दर्दनाक मौत- देखें VIDEO
असम सरकार ने तिनसुकिया जिले की पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा है ताकि अरुणाचल प्रशासन और सेना के साथ समन्वय किया जा सके। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि दोनों राज्य मिलकर पीड़ितों की मदद और शवों को घर लाने के लिए काम कर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के रहने वाले थे और काम के लिए चागलागम जा रहे थे। जिस सड़क पर हादसा हुआ, वह बहुत ढलान वाली और संकरी वन-लेन सड़क है। यह घटना नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा प्रतिक्रिया में आने वाली चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है।






