सीमा पार सेना की पैनी नजर, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
General Upendra Dwivedi Warns Pakistan: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में संदेश देते हुए कहा है कि सीमा पार आतंकी बुनियादी ढांचा अभी भी सक्रिय है। उन्होंने खुलासा किया कि खुफिया इनपुट के अनुसार, 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप वर्तमान में सक्रिय हैं, जिनमें से 2 अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और 6 लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास स्थित हैं। जनरल द्विवेदी ने साफ किया कि इन कैंपों में 100 से 150 आतंकी मौजूद हैं और भारतीय सेना उनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रख रही है।
सेना प्रमुख ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना की एक बड़ी रणनीतिक जीत बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत ने परमाणु और पारंपरिक युद्ध के बीच की क्षमता का इस्तेमाल करते हुए दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई की। यह ऑपरेशन 7 मई से 10 मई तक चला जिसमें सेना ने अपने 9 में से 7 लक्ष्यों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि भारत किसी भी उकसावे का करारा जवाब देने में सक्षम है।
हाल ही में हुई भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ (DGMO) स्तर की बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए जनरल द्विवेदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच फॉरवर्ड तैनाती (Forward Deployment) को कम करने पर सहमति बनी है। तनाव के दौरान सीमा पर जो अतिरिक्त सैन्य मूवमेंट हुआ था, उसे वापस बुला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सैन्य अधिकारियों के बीच परमाणु हथियारों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई; इस तरह के बयान केवल सार्वजनिक या राजनीतिक मंचों से आए थे।
यह भी पढ़ें:- मोसाद ने ही ईरान में भड़काई आग…खामेनेई के खिलाफ इजरायल की साजिश का खुसाला, सामने आए सबूत
जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन्स की बढ़ती गतिविधियों पर सेना प्रमुख ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि डीजीएमओ स्तर की साप्ताहिक बातचीत में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। सेना का मानना है कि पाकिस्तान इन ड्रोन्स के जरिए भारत की सैन्य तैनाती और तैयारियों की टोह लेने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन ठिकानों या ड्रोन्स के माध्यम से कोई भी हिमाकत की गई, तो भारतीय सेना दोबारा सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।