बेंगलुरु: भारत के महानगरों से लेकर उपनगर तक जिनमें बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, पुणे, आदि शहरों में सार्वजनिक कूड़ेदानों के बीच रहस्यमयी ‘डाउनलोड’, ‘अनलॉक’ और ‘सर्च’ बटन देखने को मिले हैं। क्या इन शहरों में डिजिटल डिटॉक्स पर विचार किया जा रहा है? या कचरे और टेक्नोलॉजी के बीच कोई सम्बन्ध स्थापित होने वाला है।
इसकी शुरुआत भारत के आई टी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु शहर से हुई जहाँ सार्वजनिक कूड़ेदानों में ये बटन्स पाए गए। इन कूड़ेदानों में इस तरह के बटन्स को देखकर शहरों के निवासी जिज्ञासा से भरे हुए हैं। उनके चेहरे में एक ही सामान के प्रश्न देखे जा रहे हैं कि आखिर ये बटन्स क्या हैं? और इनका उपयोग क्या है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि लोग इन अजीबो-गरीब बटन्स के महत्व और अर्थ को जानने के लिए अलग-अलग विचार और अनुमान लगा रहे हैं। गौरतलब है कि ‘डाउनलोड’, ‘अनलॉक’ और ‘सर्च’ जैसे शब्द इंटरनेट और मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी उपयोगी शब्द हैं।
Just spotted massive ‘Unlock’, ‘Uninstall’, and ‘Download’ buttons for the first time, lying in the trash bins. Wondering what secrets they hold. @DeccanHerald, any guesses? #ButtonsDiscovered @NewIndianXpress pic.twitter.com/NAA8KtAYob — Balram Sharma (@Brsharma_In) July 11, 2023
हालांकि इन बटन्स को रखने के लिए चुना गया दिलचस्प स्थान भी लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है, कि इन्हें इतनी अजीबोगरीब जगह पर क्यों रखा गया है? क्या यह डिजिटल डिटॉक्स के दृष्टिकोण या डिजिटल इनोवेशन में एक नई क्रांति की शुरुआत करने जा रहा है। एक तरफ लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि इन बटन्स के बारे में हमें कब पता चलेगा? और इनका उद्देश्य क्या है।
वहीं दूसरी ओर देशभर में टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने में शहर की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा और अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। ऐसी स्थिति में, यह कहा जा सकता है कि इन बटन्स के असामान्य स्थिति का मतलब है कि वे डिजिटल वस्तुओं से ब्रेक लेने के लिए एक नया तरीका आज़मा रहे हैं या फिर यह इस बात का संकेत है कि वे डिजिटल टेक्नोलॉजी में एक नई किन्तु बड़ी प्रगति करने वाले हैं।
Hey Bangalore! What's going on in your city? I am traveling to your city and what do I see the unlock, download, and search buttons in garbage bins! Sigh. Explain please. #mysterybuttons pic.twitter.com/K8MitUa11n — Sapana Singh (@Sapanasinghj) July 11, 2023