File Photo
अमरावती. एक बड़ी खबर के अनुसार गुरुवार को आंध्र प्रदेश कैबिनेट (Andhra Pradesh Cabinet) को भंग कर दिया गया। सभी 24 कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers Resignation) ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) को अपना इस्तीफा सौंपा।
आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री रहे पेर्नी वेंकटरमैया ने कहा, “जगन मोहन रेड्डी के मंत्रिमंडल के सभी 24 मंत्रियों ने आज इस्तीफा दे दिया। कर्तव्यों को फिर से सौंपने के लिए यह पार्टी का निर्णय था।”
Koo AppSetting the stage for reconstitution of the #AndhraPradesh cabinet on April 11, all 24 ministers in the YS Jagan Mohan Reddy govt tendered their resignations on Apr 7. Immediately after the cabinet meeting chaired by the CM ended, the ministers handed over their resignation letters to him.– IANS (@IANS) 7 Apr 2022
Amaravati | All 24 ministers of Jagan Mohan Reddy's cabinet tendered resignation today. This was the party's decision in order to reassign duties: Perni Venkataramaiah, YSRCP, Andhra Pradesh pic.twitter.com/F789Tc9og8
— ANI (@ANI) April 7, 2022
मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी कैबिनेट में फेरबदल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री कुछ दिनों में राज्य मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शपथ ग्रहण 9 अप्रैल को हो सकता है।
सीएम रेड्डी ने अपने कार्यकाल के दौरान संकेत दिया था कि वह मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करेंगे। बदलाव पिछले साल दिसंबर में ही होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका और इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं, रेड्डी ने पिछले महीने कहा था कि कैबिनेट का पुनर्गठन तेलुगु नव वर्ष उगादी (2 अप्रैल) के बाद होगा।
गौरतलब है कि मौजूदा कैबिनेट में पांच डिप्टी सीएम थे। जिन्होंने ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और कापू समुदायों का प्रतिनिधित्व किया। अबकी, उच्च जातियों के 11 मंत्री हैं, जिनमें रेड्डी समुदाय के 4, ओबीसी के 7 मंत्री है। वहीं, एससी के 5 और एसटी और मुस्लिम समुदायों के एक-एक मंत्री शामिल हैं।