जोगिन्दर सिंह,एसएसपी जम्मू [स्रोत: ANI]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्च अभियान के दौरान एनकाउंटर में अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने तीनो आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए है, कल सेना की एम्बुलेंस पर आतंकी हमला होने के बाद से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में जुटे हुए थे।
अखनूर सेक्टर में हुए एनकाउंटर को लेकर जम्मू के SSP जोगिंदर सिंह ने कहा कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और तलाशी अभियान जारी है। जैसे ही हमें सूचना मिली कि आतंकवादी उक्त स्थान पर हैं, उन्होंने सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी शुरू कर दी, तब यह निश्चित हो गया कि यहां आतंकवादी हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। सेना, पुलिस, एसओजी और अर्धसैनिक बल सभी इस ऑपरेशन का हिस्सा थे।
इसे भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की स्वास्थ्य सेवाएं, 12,850 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ और शिलान्यास किया
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अखनूर एनकाउंटर पर SSP जम्मू जोगिंदर सिंह ने कहा, “तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और तलाशी अभियान जारी है। जैसे ही हमें सूचना मिली कि आतंकवादी उक्त स्थान पर हैं, उन्होंने सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी शुरू कर दी, तब यह निश्चित हो गया कि यहां आतंकवादी हैं।… pic.twitter.com/3ynY7GNXmF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
एसएसपी जोगिन्दर ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकियों ने सेना की एम्बुलेंस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इस घटना में केवल एम्बुलेंस को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, यह राहत की बात है। सैन्य एम्बुलेंस पर गोलीबारी होते ही सुरक्षाबलों को यह समझ आ गया कि इस इलाके में आतंकिवादियों का मूवमेंट है।
इसे भी पढ़ें : रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज, गृह मंत्रालय लेगा फैसला
बताया जा रहा है कि आतंकी गतिविधि की भनक लगते ही सेना, पुलिस, SOG और अर्धसैनिक बल इस ऑपरेशन में जुट गए थे। जिसके बाद अखनूर सेक्टर में घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया गया और इसी दौरान सेना ने एक-एक कर तीनों आतंकियो को ठिकाने लगा दिया। सेना के इस एनकाउंटर में हुई गोलीबारी के बीच खोजी डॉग फैंटम को बुलेट लग गई, जिससे फैंटम शहीद हो गया।
इसे भी पढ़ें : JPC की सुनवाई के लिए आज दिल्ली वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को किया गया तलब