एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन (फोटो- @ANI)
अहमदाबाद: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे ने पूरी एयरलाइंस को गहरे संकट में डाल दिया है। इस त्रासदी के बाद एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन एयर इंडिया के लिए सबसे कठिन दिनों में से एक है। उन्होंने बताया कि इस समय कंपनी का पूरा ध्यान यात्रियों, क्रू और उनके परिजनों की मदद पर है। फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें अधिकांश भारतीय नागरिक थे। एयर इंडिया ने राहत और जानकारी के लिए अहम कदम उठाए हैं।
एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हादसे की पूरी जांच में समय लगेगा लेकिन फिलहाल हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट AI-171 में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। एयर इंडिया की एक विशेष टीम अहमदाबाद रवाना की गई है, जो मौके पर यात्रियों और उनके परिजनों की मदद करेगी। साथ ही, यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया गया है।
#WATCH | On AI-171 crash, Air India MD & CEO Campbell Wilson says, “I express our deep sorrow about this incident. This is a difficult day for all of us at Air India. Our efforts now are focused entirely on the needs of our passengers, crew members, their families and loved ones.… pic.twitter.com/FtlRZDuRPI
— ANI (@ANI) June 12, 2025
एयर इंडिया प्रमुख ने जताया गहरा दुख
कंपनी के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह हादसा एयर इंडिया के इतिहास का एक बेहद दुखद और कठिन क्षण है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह इस दुर्घटना से पूरी तरह व्यथित हैं और एयर इंडिया का पूरा स्टाफ इस समय सिर्फ यात्रियों और उनके परिजनों के साथ है।
फ्लाइट में कितने लोग थे सवार
AI-171 फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। यात्रियों की राष्ट्रीयता की बात करें तो 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक फ्लाइट में थे। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर डालने वाली एक बड़ी त्रासदी है। बता दें कि एयर इंडिया ने तुरंत अहमदाबाद के लिए अपनी एक विशेष ‘केयरगिवर टीम’ रवाना की है जो घटनास्थल पर जाकर यात्रियों व उनके परिजनों की सहायता कर रही है। एयरलाइन ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी की है।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, जांच प्रक्रिया में समय लगेगा
परिवारजनों को जानकारी देने और सहायता के लिए एयर इंडिया ने 1800 5691 444 नंबर जारी किया है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा और इसमें यात्रियों की स्थिति और राहत कार्यों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। कैंपबेल विल्सन ने साफ कहा कि इस घटना की जांच में समय लगेगा, लेकिन अभी जो कुछ भी जरूरी है, वह एयर इंडिया कर रही है। उन्होंने कहा कि वे सभी सवालों का जवाब फिलहाल नहीं दे सकते लेकिन भरोसा दिलाया कि पारदर्शिता और गंभीरता के साथ जांच की जाएगी।