
असदुद्दीन ओवैसी, पीएम मोदी
Asaduddin Owaisi on PM Modi: महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनाव के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं। 15 जनवरी को मतदान होने वाले इस चुनाव से पहले ओवैसी ने एक सभा में वेनेजुएला का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने मंच से कहा कि वेनेजुएला में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी फौज भेजकर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से उठा लिया और उन्हें अमेरिका ले गए।
ओवैसी ने पीएम मोदी से कहा कि अगर अमेरिका ऐसा कर सकता है तो आप भी अपनी फौज भेजकर मुंबई धमाकों के साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान से क्यों नहीं ला सकते? अगर ट्रंप कर सकता है, तो आपको भी यह करना चाहिए।
ओवैसी ने पीएम मोदी से कहा, “हमने देखा कि वेनेजुएला में ट्रंप ने अपनी फौज भेजकर मादुरो को उनके देश से उठा लिया। मोदी जी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस जी, जब ट्रंप अपनी फौज भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अगवा कर सकते हैं, जब सऊदी अरब यमन में बमबारी कर सकता है, तो मोदी जी हम आपको कह रहे हैं, आप भी पाकिस्तान जाकर जो मुंबई हमले के साजिशकर्ता हैं, जैसे मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी, उन्हें वापस लाओ। मोदी जी, अगर आपके पास 56 इंच का सीना है तो उन्हें लाओ। अगर ट्रंप यह कर सकता है तो क्या आप कम हैं?”
#WATCH | Mumbai | AIMIM chief Asaduddin Owaisi said, “Today we heard that US President Donald Trump’s forces captured Venezuelan President Nicolas Maduro and took him from his country to America. If US President Donald Trump can abduct Venezuelan President Nicolas Maduro from his… pic.twitter.com/OTLyZJ4goK — ANI (@ANI) January 3, 2026
शनिवार को वेनेजुएला में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं और राजधानी काराकस के ऊपर से कम ऊंचाई पर उड़ान भरते विमान गुजरते रहे। इसके बाद मादुरो की सरकार ने अमेरिका पर नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले का आरोप लगाया और इसे साम्राज्यवादी हमला करार दिया।
यह भी पढ़ें- ‘जी राम जी’ मनरेगा से बेहतर? पुराने कानून में खामियां..1100 से अधिक नेताओं के साथ BJP की मैराथन बैठक
मादुरो की सरकार ने नागरिकों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। इसके बाद अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति मादुरो को बंधक बना लिया और उन्हें अमेरिका ले गई। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा जब तक वहां सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण नहीं हो जाता।






