एम्स की डॉक्टर्स ने खत्म किया हड़ताल (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामले पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स एम्स और आएमएल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने आखिरकार अपना हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है। 11 दिनों से लगातार चल रहे हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मरीजों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर संगठनों से हड़ताल खत्म करने का अपील किया, जिसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था एम्स और राममनोहर लोहिया (आरएमएल) के रेजिडेंट चिकित्सकों ने ये निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें:-बेटियों का दर्द नहीं समझ पा रही ममता बनर्जी, बीजेपी के सवालों से घिरकर देंगी इस्तीफा!
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद की गई हत्या के विरोध में 11 दिनों से जारी अपनी हड़ताल को उच्चतम न्यायालय की अपील पर बृहस्पतिवार को वापस लेने की घोषणा की।
बता दें कि शीर्ष अदालत ने इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम बहाल करने को कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इस हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एम्स, दिल्ली) ने सोशल मीडिया मंच एक्स’ पर पोस्ट किया हम उच्चतम न्यायालय की अपील एवं आश्वासन तथा आरजी कर (अस्पताल) की घटना एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के सिलसिले में उसके हस्तक्षेप के बाद काम पर लौट रहे हैं। हम न्यायालय की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों के पालन करने का आह्वान करते हैं। मरीजों की देखभाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में रिक्शा व टैक्सी चालकों का हड़ताल, कैब एग्रीगेटर सेवाओं से बेहतर भुगतान की कर रहे मांग
इसेक साथ ही राममनोहर लोहिया अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के दखल और उनकी मांगों के समाधान की दिशा में हुई प्रगति के मद्देनजर वे शुक्रवार सुबह आठ बजे से काम पर लौटेंगे। इसने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले का स्वत: संज्ञान लिए जाने तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हाथों में जांच सौंपे जाने को ध्यान में रखकर हड़ताल निलंबित की जा रही है।