अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सुब्रमण्यम स्वामी का फूटा गुस्सा
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 737 क्रैश हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल थे। उनके अलावा इस फ्लाइट में बाजपा के कई नेता भी मौजूद थे। अब इस मामले में बाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा मांगा है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “1950 के दशक में जब रेल पटरी से उतर गई थी, तब लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दे दिया था। उसी नैतिकता के आधार पर मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा देने की मांग करता हूं ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके। मोदी और उनके साथी अब तक जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है, जिसे रोकना होगा।”
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच करेगा। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। दुर्घटना के शिकार एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 चालक दल के सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी। रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, विमान एयरपोर्ट की परिधि के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कुछ ही देर बाद, घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया।
Ahmedabad Plane Crash में विजय रुपाणी की मौत, हादसे से चंद मिनट पहले की तस्वीर आई सामने
विमान अहमदाबाद के मेघनगर IGP कॉम्प्लेक्स में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के समय, विमान में 12 केबिन क्रू सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल ने उड़ाया था, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। कैप्टन सुमित सभरवाल फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं, जिन्हें 8,200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है, जबकि सह-पायलट के पास 1,100 घंटे का अनुभव है।