अमानतुल्लाह खान, (AAP, विधायक)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अमानतुल्लाह खान को ED की टीम ने ओखला स्थित उनके घर अरेस्ट किया है।
ईडी के छापा पड़ने के बाद अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि वो सर्च वॉरेंट ले कर आएं हैं, लेकिन उनका उद्देश्य मुझे गिरफ्तार करना है। खान की गिरफ्तारी के बाद आप के नेताओं ने एक बार फिर केंद्र सरकार और सरकारी एजेंसियों पर हमला बोला है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से नियुक्ती करने का आरोप लगाया है। साथ ही ईडी की ओर से कहा गया कि उन्होंने बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर देकर पैसा कमाया है। इस मामले में उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसी का कहना है कि अवैध तरीकों से कमाए गए पैसों से उन्होंने अपने जान पहचान वालों के नाम पर संपत्ती खरदी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव
अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी से पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 2016 से एक मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। यह मामला कोर्ट में अभी भी चल रहा है। इस मामले में 2022 में मुझे गिरप्तार किया गया था, लेकिन 10 दिन के बाद मुझे जमानत दे दी गई थी।
उन्होंने में वीडियो में बताया कि उनकी सास कैंसर पीड़ित है। चार दिनों पहले उनका ऑपरेशन हुआ है। उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक नही है। इसके लिए मैनें ईडी को लिखित दिया है कि ऐसे समय में कुछ भी हो सकता है। इतने समय में कुछ साबित नहीं हुआ है इसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है। अगर मेरी सास को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
यह भी पढ़ें- झारखंड में नौकरी नहीं मौत बांट रही सरकार, सिपाही भर्ती दौड़ में 11 बच्चों की मौत पर BJP का बयान
अमानतुल्लाह खान ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची है। ईडी मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है। तानाशाह ने ‘आप’ नेताओं के उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।”
बता दें कि ईडी जब अमानतुल्लाह के घर पर पहुंची तो घर के बाहर सीढ़ियों पर ही उनकी पत्नी और अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। हालांकि अमानतुल्लाह के कहने के बाद अधिकारियों को अंदर आने दिया गया। काफी देर तक सर्च ऑपरेशन और पूछताछ के बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया।