
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Breaking News Live: उन्नाव रेप केस के मामले में आज शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा। अमित शाह के 29 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे के लिए बंगाल पहुंचने की संभावना है, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक भी करेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
29 Dec 2025 07:52 AM (IST)
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटाएर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) के बी-1 और एम-2 एसी कोच में देर रात आग लग गई। हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए। रेलवे और प्रशासन की टीमें मामले की विस्तृत जांच में जुटी हैं।
29 Dec 2025 07:07 AM (IST)
अरावली पहाड़ों की परिभाषा को लेकर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है। आज इस पर सुनवाई होगी।
29 Dec 2025 06:57 AM (IST)
उन्नाव रेप केस के मामले में आज शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा।






