
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा
Angel Chakma Killed: त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में हत्या का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस घटना ने त्रिपुरा से लेकर उत्तराखंड तक आक्रोश फैला दिया है। उत्तराखंड सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश में किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी और इस तरह की घटनाओं में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और पुलिस को शक है कि वह नेपाल भाग गया है। नेपाल से मामले में सहयोग मांगा गया है।
एंजेल चकमा की हत्या के मामले में अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से दो नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश जारी रखी है। फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में नेपाल भेजी गई है।
एंजेल चकमा की हत्या के बाद त्रिपुरा में शोक और आक्रोश की लहर है। रविवार को देहरादून में कई सामाजिक संगठनों और पूर्वोत्तर के छात्रों ने झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल में मोमबत्तियां जलाकर एंजेल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। श्रद्धांजलि सभा में त्रिपुरा के विधायक शंभू लाल चकमा और मृतक छात्र के माता-पिता अगरतला से ऑनलाइन जुड़े। एंजेल के पिता ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोषियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फरार आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यह आरोपी बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार उत्तराखंड में रह रहे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने त्रिपुरा के मृतक छात्र के प्रति शोक व्यक्त किया और उसके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन के खिलाफ पहुंची है CBI
उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल पुलिस से आरोपी यज्ञराज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम नेपाल भेजी गई है जबकि दूसरी टीम हरिद्वार में सक्रिय है। जानकारी के अनुसार, आरोपी यज्ञराज अवस्थी हरिद्वार में पढ़ाई कर रहा था, इसलिए हरिद्वार में भी उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है, लेकिन गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।






