
लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Breaking News Update: आज सुबह 8:54 बजे जब श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M6 रॉकेट धुआं उड़ाते हुए आसमान की ओर बढ़ेगा, तो वह अपने साथ सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि भविष्य की उम्मीदें लेकर जाएगा। यह ISRO का 101वां लॉन्च मिशन है, जो दुनिया के करीब 2 अरब लोगों के बात करने का तरीका बदलने वाला है,। इस मिशन का नाम है ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 (BlueBird Block-2)। यह कोई साधारण सैटेलाइट नहीं है; इसे अंतरिक्ष में तैरता हुआ एक शक्तिशाली ‘सेल टावर’ कहा जा सकता है।
24 Dec 2025 08:40 AM (IST)
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार की सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की।
24 Dec 2025 07:41 AM (IST)
दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्मॉग से कुछ राहत मिली है। हालांकि, हवा की गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी के अधिकांश निगरानी केंद्रों पर AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया। सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार, ओखला फेज-2 (388), चांदनी चौक (386) और आईटीओ (386) सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहे। वहीं आनंद विहार (380), वजीरपुर (375) और रोहिणी (370) में भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।
24 Dec 2025 07:01 AM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के तहत भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। राजधानी दिल्ली स्थित यूएस दूतावास ने जानकारी दी है कि 24 से 26 दिसंबर तक सभी नियमित सेवाएं स्थगित रहेंगी। इस अवधि में दूतावास का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।
24 Dec 2025 06:54 AM (IST)
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत कई अन्य नगर निगम चुनावों की घोषणा के बाद, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे बुधवार को अपनी राजनीतिक गठबंधन की औपचारिक घोषणा करने वाले हैं। लंबी अनबन के बाद सुलह करने वाले ये दोनों मुंबई के एक होटल में संयुक्त बैठक करेंगे।






