हादसे के बाद की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Jaipur Bus Accident: राजस्थान की जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में आज मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मजदूरों से भरी एक बस अचानक हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई, जिसके बाद करंट पूरी बस में फैल गया। जिससे पूरी बस में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुई बस मजदूरों को टोडी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे पर लेकर जा रही थी। रास्ते में हाईटेंशन तार से बस का संपर्क हो गया, जिसके कारण पूरी बस करंट की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में रखे गैस सिलेंडरों में भी धमाका हो गया। धमाकों की आवाज आसपास के ग्रामीण दहशलत में आ गए और मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग में झुलसे मजदूरों को बस से बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने हादसे के बाद इमरजेंसी वार्ड में अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा सामने आया है. जहां मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई. इसमें 10 से ज्यादा मजदूर झुलस गए और दो की मौत हो गई शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को लेकर ये बस आ रही थी. सूचना के बाद मौके पर मनोहरपुर थाना… pic.twitter.com/Dn3mKnQ6qS — Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) October 28, 2025
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि घटना की शिकार हुई बस में कुल 20 मजदूर सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि हादसा बस की उंचाई और हाईटेंशन लाइन की दूरी कम होने की वजह से हुआ। बिजली विभाग की लापरवाही की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही इस हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: शराब-घी-तेल-डालकर जलाई पार्टनर की लाश… एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अमृता ने रची थी खौफनाक साजिश
यह पहली घटना नहीं है, जहां एक चलती बस इस तरह के दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई हो। हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer Bus Fire Accident) में भी इस तह की घटना हुई थी। 14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, बाद में दो घायलों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन हालिया घटनाओं ने बस यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।