तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चेन्नई: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तुत्तुक्कुडी जिले के नाजरथ के निकट एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में शनिवार शाम विस्फोट हो जाने के कारण दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो महिलाओं समेत चार अन्य लोग घायल हो गए।
पटाखों के गोदाम में हुए विस्फोट के कारण की बात करें तो पटाखों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय अचानक विस्फोट हो गया। वहीं इस घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:-जनता दरबार के दौरान AAP कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर किया हमला, बचाव में उतरी पार्टी
तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृतक और घायल लोगों के लिए सीएम स्टालिन ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक विज्ञप्ति में कहा एक निजी पटाखा फैक्टरी में अप्रत्याशित विस्फोट के कारण मौतों की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है।
इसके साथ ही स्टालिन ने कहा कि दुर्घटनावश हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, घटना में सेल्वम, प्रशांत, सेंधुरकानी और मुथुमारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-आरक्षण में क्रीमीलेयर से मायावती को वोट बैंक का नुकसान, इसलिए बार-बार दिखा रहीं नाराजगी
पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान कन्नन और विजय के रूप में हुई है, जबकि चार अन्य लोगों को इलाज के लिए तिरुनेलवेली राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया।