
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Indian Railways: सर्दियों में बढ़ते घने कोहरे का सीधा असर अब ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगा है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक बिहार से खुलने और गुजरने वाली 48 ट्रेनों के परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों के चलते यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (Eastern Central Railway) ने घने कोहरे के कारण बिहार से चलने और गुजरने वाली 48 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इन 48 ट्रेनों में से 24 ट्रेनें 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 24 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के चीफ रिलेशनशिप ऑफिसर सरस्वती चन्द्र के अनुसार, यह बदलाव 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले वे संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जाँच अवश्य कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
कोहरे के चलते बिहार से होकर गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग तारीखों पर रद्द किया गया है।
प्रमुख ट्रेनों के परिचालन में किए गए बदलाव इस प्रकार हैं:
• ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी।
• ट्रेन संख्या 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी।
• 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक हर सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
• 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी।
• 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी।
• 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी।
• 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 7 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक हर रविवार को रद्द रहेगी।
• 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 9 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को नहीं चलेगी।
• 15033/15034 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 11 फरवरी 2026 तक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नहीं चलेगी।
• 15079/15080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: पाक हैंडलर ने किया था उमर का ब्रेनवॉश, हमला करने से पहले कहां गायब था डॉक्टर
यह पहली बार नहीं है जब कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई है। हर बार कोहरे का असर ट्रेनों की स्पीड और परिचालन पर देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में, कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनें धीरे चलाई जाती हैं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना को टाला जा सके। यही वजह है कि ट्रेनों की स्पीड और उनके टाइम टेबल में भारी अंतर देखने को मिलता है।






