कुल्लू में बादल फटने के बाद आई बाढ़ (सोर्स- वीडियो)
कुल्लू: देश में मानसून के प्रवेश के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से इलाके के जीवा नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते प्रशासन ने आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इलाके में पार्वती नदी भी उफान पर है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
कुल्लू में बादल फटने के बाद आई बाढ़ का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने और प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी पर ध्यान देने की अपील की गई है।
Kullu, Himachal Pradesh: A cloudburst hit the Sainj Valley in Kullu, causing a sudden rise in the Jeev Nala. The nearby Pin Parvati River is also swollen. No reports of damage or casualties have been received pic.twitter.com/l2bpOKz0oR
— IANS (@ians_india) June 25, 2025
मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भी मानसून का कहर देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा गुजरात में भी मानसून का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है। यहां गुजरात के 26 जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं। भारी बारिश के चलते गुजरात के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम: उत्तर भारत में बारिश मचाएगी कोहराम, यूपी में टूटा 54 साल का रिकॉर्ड
पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई रिहायशी इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। वहीं, हर दिन जलभराव के कारण कई घटनाएं भी हो रही हैं। इसके चलते प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम लगातार सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।
इसके अलावा राजस्थान में भी मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है।