
बीमारियां (सौ. फ्रीपिक)
Major Health Problems: साल कोई भी हो लेकिन बीमारियां लोगों का पीछा नहीं छोड़ती हैं। इस बार भी स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिली हैं। बदलती लाइफस्टाइल, बढ़ते प्रदूषण, मौसम और कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बीमारियों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। जहां वायरल इंफेक्शन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक परेशानी की वजह बन रहा है।
इस साल कुछ बीमारियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। जिसकी वजह से लोगों के बीच स्वास्थ्य पर चर्चा एक प्रमुख विषय बन गया है।
इस साल सबसे ज्यादा मामले वायरल फ्लू, इन्फ्लूएंजा और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के सामने आए। अचानक बढ़े तापमान, हवा की खराब क्वालिटी और सीजनल बदलावों ने इन बीमारियों के मामले दोगुने कर दिए। बच्चों और बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा दिखा जिससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ी।
डायबिटीज, हाई BP, थायराइड और मोटापा जैसी बीमारियों ने इस साल भी लोगों को परेशान किया। गलत खानपान के अलावा कम नींद और कम शारीरिक एक्टिविटी के चलते मामलों में बढ़ोतरी देखी गई।
गर्मियों और बारिश के महीनों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती रहीं। कई राज्यों में डेंगू के मामले नए रिकॉर्ड तक पहुंचे। असामान्य मानसून रुक-रुक कर बारिश और जलजमाव इसके पीछे बड़ी वजह मानी गई।

यह भी पढ़ें:- Year Ender 2025: साल 2025 में ट्रेंड में रहें ये पॉपुलर योगासन और मॉडर्न योग शैलियाँ
फूड पॉइजनिंग, गैस्ट्रोएन्टराइटिस और स्टमक इंफेक्शन इस बार सुर्खियों में रहा है। गर्मी के मौसम में दूषित भोजन और पानी के कारण बड़ी आबादी प्रभावित हुई। अस्पतालों में उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के मामले कई गुना बढ़ गए। बाहर का ज्यादा खाना भी इसकी एक बड़ी वजह रहा है।
बच्चों से लेकर बड़ों तक के लगातार स्क्रीन टाइम और काम का दबाव की वजह से असंतुलित जीवन शैली की वजह से एंग्जायटी, डिप्रेशन और तनाव जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। मानसिक स्वास्थ्य आज के समय में जरूरत बनता जा रहा है जिसपर लोग खुलकर बात भी कर रहे हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार 2025 की ये स्वास्थ्य चुनौतियां हमें अपनी इम्युनिटी मजबूत करने और लाइफस्टाइल में सुधार करके और समय पर जांच करवाने की ओर ध्यान दिलाती हैं। आने वाले समय में सावधानी और जागरूकता ही बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार होगा। रूटीन में हेल्दी फूड के साथ एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है।






