
नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (सौ. सोशल मीडिया)
National Cancer Awareness Day 2025: दुनियाभर की गंभीर बीमारियों में से कैंसर सबसे बड़ी और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी का पता अक्सर तीसरी या चौथी स्टेज के पास ही लगता है। कैंसर को लेकर अब तक विज्ञान भी नहीं दे पाया है। अगर हमें कैंसर जैसी बीमारी के लक्षण बीमारी के शुरु होने से पहले मिल जाए तो इस बीमारी को जड़ को मिटा पाना आसान होता है। कैंसर के शुरुआती स्टेज में दर्द होता है स्टेज बढ़ने के साथ। इसे लेकर विज्ञान ने जानकारी दी है।
यहां पर विज्ञान के अनुसार, कहा गया है कि कैंसर की शुरुआत में किसी प्रकार का दर्द पीड़ित को महसूस नहीं होता है। जब बीमारी आकार में बड़ी होती है तो इसका दर्द बढ़ने लगता है। इस समस्या में बीमारी आसपास की नसों पर दबाव डालती है या किसी अंग के काम को प्रभावित करने लगती है। कैंसर का दर्द बीमारी की स्टेज, स्थान और फैलाव पर निर्भर करता है, इसलिए हर कैंसर का दर्द एक जैसा नहीं होता। इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने स्थिति को स्पष्ट किया है।
यहां पर कैंसर के फैलने या शुरुआती दौर में फैलने के मुख्य कारण होते है। इस मुख्य कारण में इस प्रकार है
ये भी पढ़ें- हाथ से खाना खाने की आदत क्यों है सेहत के लिए बेहतर? जानें इसका कारण और अद्भुत फायदे
अगर किसी कैंसर की स्थिति में पीड़ित मरीज को ज्यादा दर्द होता है तो इसका प्रभावी इलाज भी मौजूद है। कैंसर के दर्द से निपटने के लिए इलाज यानी कीमोथेरेपी, रेडिएशन या सर्जरी के जरिए इलाज किया जाता है। कैंसर की बीमारी में कीमोथेरेपी से नसों में जलन और दर्द की शिकायत होती है। बकि रेडिएशन से त्वचा में जलन व सूजन होना। सर्जरी के बाद भी दर्द महसूस होता है। हालांकि यह दर्द नियंत्रित और अस्थायी होता है। गैस, एसिडिटी, मांसपेशियों में खिंचाव, इंफेक्शन और कब्ज जैसे सामान्य कारण भी दर्द पैदा कर सकते हैं। आधुनिक प्रशामक देखभाल और पेन कंट्रोल टेक्निक से 90% तक मरीजों के दर्द को प्रभावी रूप से कम किया जा सकता है।






