एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है फिटकरी (सौ.सोशल मीडिया)
Health And Beauty Benefits Of Alum: आमतौर पर लोग फिटकरी का इस्तेमाल पानी को साफ करने से लेकर शेविंग में करते है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और कसैले गुण होते हैं, जो पानी की अशुद्धियों को जमा करने और शेविंग के बाद कटने, जलन या खून बहने से रोकने में मदद करते हैं। आपको बता दें, भले ही फिटकरी दिखने में एक छोटी-सी सफेद पत्थर हो, लेकिन आयुर्वेद में इसे बेहद चमत्कारी औषधि माना गया है।
ज्यादातर लोग फिटकरी को सिर्फ पानी साफ करने या शेविंग के बाद लगाने की चीज समझते हैं, लेकिन इसका असली आयुर्वेदिक रहस्य इससे कहीं ज्यादा गहरा है।
आयुर्वेद में फिटकरी को ‘रूप, रोग और रक्षा’ इन तीनों में उपयोगी बताया गया है। यह आपके लुक्स सुधारने से लेकर छोटे-मोटे संक्रमण दूर करने और शरीर को सुरक्षित रखने तक कई तरह से काम आती है।
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स बताते है कि, फिटकरी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। अगर कट, खरोंच या हल्का घाव हो जाए, तो फिटकरी पानी में हल्का घोल बनाकर लगाने से काफी राहत मिलती है।
आगे बताते है कि, फिटकरी के इस्तेमाल से संक्रमण को रोकने में मदद करती है और घाव जल्दी भरने लगता है। दूसरी बड़ी खासियत है दांत और मसूड़ों की समस्या में इसका उपयोग। गुनगुने पानी में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से बदबू, मसूड़ों की सूजन और पायरिया जैसी दिक्कतों में आराम महसूस होता है।
फिटकरी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। यह स्किन को टाइट करती है, रोमछिद्रों को साफ करती है और चेहरे पर आने वाले छोटे-मोटे पिंपल्स को कम करने में मदद करती है। चेहरे पर हल्का फिटकरी पानी लगाकर कुछ देर छोड़ दें, फिर धो लें। इससे स्किन फ्रेश और टाइट महसूस होती है।
यही नहीं, जिन लोगों को बगल में या पैरों में पसीना और बदबू की समस्या रहती है, उनके लिए भी फिटकरी किसी छोटी घरेलू दवा से कम नहीं। फिटकरी मिले पानी में पैरों को कुछ मिनट डुबोकर रखें, बदबू कम होने लगती है।
फिटकरी का एक और बड़ा उपयोग है पानी को शुद्ध करना। यह पानी में मौजूद अशुद्धियों को नीचे बैठा देती है, जिससे पानी साफ दिखने लगता है। ग्रामीण इलाकों में यह तरीका आज भी खूब चलता है।
ये भी पढ़ें-ठंड के मौसम में महंगे से महंगा मॉइस्चराइजर भी फेल है तिल का तेल के सामने, जानिए इसके फ़ायदे
हालांकि, हर दवा की तरह फिटकरी का उपयोग भी समझदारी से करना चाहिए। इसे सामान्यत: बाहरी इस्तेमाल के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में सेवन करना हानिकारक हो सकता है। अगर किसी बीमारी या अंदरूनी समस्या के लिए इसे लेने की सोच रहे हों, तो पहले किसी योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह जरूर लें।