प्याज के छिलके से शैंपू बनाने का तरीका (सौ. सोशल मीडिया)
Onion Peel Shampoo: आजकल शरीर के साथ ही बालों को सही तरीके से पोषण नहीं मिल पा रहा है। वहीं पर धूल-प्रदूषण की वजह से बालों पर बुरा असर पड़ता है। बालों को घना, चमकदार और काले घने बनाने के लिए हम वैसे तो कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन कम लोग जानते है बालों की सेहत का राज घर की रसोई में ही छिपा होता है। प्याज का इस्तेमाल तो आप खाना बनाने के लिए तो करते ही है लेकिन अगर इसके छिलके फायदेमंद हो जाए तो क्या बात होगी।
आज हम आपको प्याज के छिलकों से बने एक होमेमेड शैंपू के बारे में बता रहे है।इस शैंपू को कुछ ही दिनों आजमाने से आपको बालों के रंग और चमक में जबरदस्त फर्क महसूस होने लगेगा।
बालों की सेहत के लिए आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते है। यह प्याज की तरह ही बालों के लिए फायदेमंद होता है। प्याज के छिलकों में क्वेरसेटिन होता है, जो बालों के नेचुरल कलर (मेलेनिन) को बढ़ाता है इनमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत करता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों को झड़ने से बचाते है। ये सफेद बालों की गति को धीमा करते हैं और बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं।
बालों की सेहत के लिए आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप प्याज के छिलकों का शैंपू बना सकते है।
क्या चाहिए सामग्री
प्याज के छिलके- 2 चम्मच
चाय की पत्ती- 1 चम्मच
रेगुलर शैंपू – 1 चम्मच
ये भी पढ़ें- गधी के दूध का साबुन बना लग्ज़री ब्यूटी प्रोडक्ट, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान, स्किन के लिए फायदेमंद