फिटकरी से जुड़े वास्तु उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Benefits of Alum : फिटकरी का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी खूब किया जाता है। कई तरह की बीमारियां ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। फिटकरी एंटी-सेप्टिक होता है, इसलिए पहले के समय में जब आफ्टर शेव लोशन या लिक्विड नहीं होता था तो लोग इसे शेविंग करने के बाद अपनी स्किन पर लगाते थे।
अगर, वास्तु-शास्त्र की बात करें, तो वास्तु-शास्त्र में फिटकरी का खास महत्व है। वास्तु-शास्त्र में फिटकरी से जुड़े कई वास्तु उपाय भी हैं, जो आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं। और आपकी जिंदगी भी बदल सकती है। आइए जानते है फिटकरी से जुड़े उपाय के बारे में।
फिटकरी से जुड़े वास्तु उपाय :
दूर होगी पैसों की तंगी
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है, तो आप अपने पर्स में फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा जरूर रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से कम पैसा खर्च होता है और घर में बरकत बनी रहती है।
दूर होगी नेगेटिव एनर्जी
अगर आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही है तो आप घर के किसी कोने में फिटकरी रखें। इससे नेगेटिव एनर्जी तुरंत दूर होगी।
इसके साथ ही अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो ऐसे में आप एक लाल कपड़े में फिटकरी को बांधें और किचन में रख दें। इससे वास्तु दोष तो दूर होगा ही साथ ही जीवन के कई कष्ट भी दूर हो जाएंगे।
नहीं होगी पति-पत्नी में अनबन
यदि बिना किसी वजह पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई है या अनबन होती रहती है, तो इसके लिए आप फिटकरी का यह उपाय जरूर आजमा सकते हैं। अपने बेडरूम की खिड़की के पास एक कटोरी में फिटकरी रख दें। ऐसा करने से पति पत्नी के संबंध मधुर होते हैं।
दूर होंगी सेहत की समस्याएं
अगर आपके घर में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है, तो ऐसे में बीमार इंसान के सिर से फिटकरी को सात बार उल्टी दिशा में घुमाएं और बाहर फेंक दें। इससे बीमार इंसान की तबीयत में तुरंत थोड़ा सुधार देने को मिलता है।
वहीं, अगर आप रात को बुरे सपने से सो नहीं पाते हैं, तो अपने तकिए के नीचे फिटकरी का एक टुकड़ा रखें। ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
दूर होंगी बुरी नजर
आजकल लोगों को नजर बहुत लगती है। खासकर छोटे बच्चों को। ऐसे में अपनी, अपने परिवार और घर की नजर उतारने के लिए आप फिटकरी के साथ में थोड़ा सा नमक और राई लेकर सिर से या अपने घर से 7 बार एंटी-क्लॉक वाइज घुमाकर इसे जला दें। इससे बुरी से बुरी नजर भी उतर जाएगी।