ठंड में कौन सी भाजी देती है सबसे ज्यादा ताकत?(सौ.सोशल मीडिया)
Winter Leafy Vegetables:सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार लग जाती हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा पालक, बथुआ और मेथी मार्केट में खूब मिलती हैं।
आयुर्वेद और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये तीनों सब्जियां शरीर को गर्म रखने, ताकत बढ़ाने और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। लेकिन सवाल यह है कि ठंड के मौसम में इनमें से कौन-सी भाजी सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है?
आयुर्वेद और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, पालक खून बढ़ाने और कमजोरी दूर करने में असरदार माना जाता है। पालक को आयरन का बढ़िया स्रोत माना जाता है। इसमें आयरन के साथ-साथ विटामिन A, C, K, कैल्शियम और फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
मेथी की भाजी सर्दियों में औषधि की तरह काम करती है। इसमें आयरन, फाइबर, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं।
अगर ताकत की बात करें कमजोरी और खून की कमी के लिए: पालक
जोड़ों के दर्द और शुगर के लिए: मेथी
पाचन और इम्यूनिटी के लिए: बथुआ
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सबसे अच्छा विकल्प यह है कि इन तीनों भाजी को बारी-बारी से डाइट में शामिल किया जाए, ताकि शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।
यह भी पढ़ें-सुबह-सुबह गलती से भी न करें ये काम, वरना हेल्थ का हो जाएगा बुरा हाल!
भाजी को ज्यादा देर तक न पकाएं
हल्का मसाला और देसी घी का इस्तेमाल करें
सप्ताह में 2–3 बार जरूर खाएं
एक्सपर्ट्स बताते है कि, सर्दियों में पालक, मेथी और बथुआ तीनों ही सेहत के लिए वरदान हैं। संतुलित मात्रा में इनका सेवन शरीर को ताकत, गर्माहट और बीमारियों से बचाव देता है।