ओरल कैंसर का खतरा (सौ. सोशल मीडिया)
Oral Cancer Study: दुनियाभर में कैंसर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है इसमें ही शरीर के किसी ना किसी अंग ये खतरनाक बीमारी प्रभावित कर रही है। ओरल कैंसर यानि मुंह का कैंसर इसमें ही सबसे आम कैंसर में से एक है जो तंबाकू के सेवन की वजह से फैलता है इससे प्रभावित कई मामले सामने आते रहते है। इस कैंसर का निदान जितना आसान नहीं होता है उतना ही लोग इस कैंसर की चपेट में तंबाकू और गुटखा खाने से आ जाते है।
हाल ही में नई स्टडी सामने आई है इसमें बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, इसके अनुसार जो लोग तंबाकू या गुटखा का सेवन नहीं करते है वे भी ओरल कैंसर से पीड़ित हो जाते है। ऐसे क्या कारण है चलिए चलिए जानते हैं इस स्टडी में…
यहां पर VPS Lakeshore Hospital द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओरल कैंसर को लेकर की गई स्टडी पर हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। इसमें पता लगा कि, जो लोग तंबाकू का सेवन नहीं करते है वे भी ओरल कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हुए है। यहां पर रिसर्च में पता चला कि, इस कैंसर से प्रभावित व्यक्तियों में से 75.5 प्रतिशत पुरुष थे, जबकि 24.5 प्रतिशत महिलाएं थीं। यानि कि जो पुरुष तंबाकू या शराब का सेवन भी नहीं कर रहे थे वह Oral Cancer से प्रभावित थे।
इस कैंसर को लेकर आंकड़ों ने चौंकाया है जो कैंसर तंबाकू या गुटखा खाने से ही फैलता है उसमें नोट किया गया कि 58.9 प्रतिशत रोगियों में कम संक्रमण था, जिनमें से 30 प्रतिशत कई गंभीर स्थितियों से पीड़ित थे। फिलहाल डॉक्टर अभी इस रिसर्च पर और आगे स्टडी कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर ओरल कैंसर होने की क्या वजह है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
यहां पर जानकारी में यह भी पता चला है कि, मौखिक कैंसर ऐसे लोगों में ज्यादा देखा गया है जिनका किसी प्रकार का कोई हेल्थ रिकॉर्ड नहीं। यहां पर फिलहाल कैंसर को कम करने के लिए बड़े-बड़े निदान खोजे जा रहे है। बता दें कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैंसर से जुड़ा आंकड़ा पेश किया गया था। कैंसर, एक ऐसी बीमारी है जो जड़ से खत्म आसानी से नहीं होती और शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करती है।