समुद्री शैवाल से आएगा स्मार्ट मेंस्ट्रुअल सॉल्यूशन (सौ.सोशल मीडिया)
Menstruation New Innovation: महिलाओं के जीवन में मासिक धर्म या पीरियड्स का अलग स्थान है जो प्राकृतिक प्रक्रिया है। हर माह महिलाएं मासिक धर्म के दर्द से जूझती है। महिलाएं को इस समस्या से राहत देने के लिए प्रयास भी किए जाते है जिसमें, सेनेटरी पैड्स या मेंस्ट्रुअल कप में नया नवाचार करने से है। बताया जाता है कि,कनाडा के शोधकर्ताओं ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए समुद्री शैवाल का उपयोग कर मौजूदा मेंस्ट्रुअल कप को एक सुरक्षित और आसान टूल के तौर पर विकसित किया है। दावा है कि ये टूल महिलाओं के हेल्थ को ट्रैक करेगा।
जानकारी देते चले कि, ओंटारियो स्थित मैकमास्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस दिशा में रिसर्च की है। इसमें नए मेंस्ट्रुअल कप सामान्य नहीं होगा बल्कि संक्रमणों का पता लगाने, प्रजनन स्वास्थ्य की निगरानी करने और एंडोमेट्रियोसिस और यूटीआई जैसी स्थितियों को डिटेक्ट करने में कारगर होने वाला है।बताया गया है कि यह हाइली अब्जॉरबेंट सीवीड (अत्यधिक सोखे जा सकने वाले समुद्री शैवाल) आधारित सामग्री से बनी फ्लश की जा सकने वाली गोली है। विश्वविद्यालय की बायोमेडिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की एसोसिएट प्रोफेसर जैनब हुसैनीदोस्त ने कहा, “इस प्रोजेक्ट ने मुझे यह समझने में मदद की कि मेंस्ट्रुअल केयर में इनोवेशन की कितनी आवश्यकता है।”
बताया जाता है कि, पीरियड्स के दौरान आमतौर पर कप्स का प्रयोग करने वाली महिलाओं की शिकायत होती है कि इसे बदलते वक्त मेंस्ट्रुअल ब्लड फैल जाता है और यही उन्हें उन मुश्किल दिनों में इसके प्रयोग से रोकता है। लेकिन इन्ही दिक्कतों को दूर करने की बात ये रिसर्च करता है। इसे मेंस्ट्रुअल कप हटाते समय खून के बहाव को फैलने देने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। हुसैनीदोस्त ने आगे कहा, “मासिक धर्म देखभाल के बारे में बातचीत में बहुत कम प्रगति हुई है। इसका एक कारण समाज की संकीर्ण सोच है और दूसरा रुचि की कमी है, लेकिन कप में दुनिया भर की महिलाओं के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने की क्षमता है।”
ये भी पढ़ें- सिर्फ स्वाद नहीं, सेहत भी देता है समुद्री नमक, जानिए नमक वाले पानी से नहाने के फायदे
इस नए तरीके के मेंस्ट्रुअल कप की मदद से मासिक धर्म में राहत मिली है। टीम मासिक धर्म उत्पादों के भविष्य के संस्करणों की कल्पना करती है जो संक्रमण और रक्त जनित बीमारियों के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए सेंसर से लैस होंगे। ये मासिक धर्म के रक्त का उपयोग जैविक जानकारी के एक समृद्ध स्रोत के रूप में करेंगे। शोध का सह-नेतृत्व करने वाले मैकेनिकल और बायोइंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर तोहिद दीदार ने कहा, “यह पहनने योग्य तकनीक का एक नया रूप हो सकता है जो स्मार्टवॉच से भी अधिक मूल्यवान हो सकता है।”
आईएएनएस के अनुसार