
सनसेट वॉक लेने के फायदे (सौ. सोशल मीडिया)
Sunset Walk Benefits: आजकल की जिंदगी हर किसी के लिए स्ट्रेस भरी हो गई है जहां पर व्यस्त जिंदगी में कोई भी अपनी सेहत का ख्याल अच्छी तरह से रख नहीं पाता है। सेहत के लिए आप अगर कोई भी एक्सरसाइज या हेल्दी डाइट प्लान को फॉलो नहीं कर रहे है तो आपको स्ट्रेस और गंभीर बीमारियां घेर लेगी। हमेशा से स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मॉर्निंग वॉक को बेहतर बताया गया है जो सुबह की वॉक होती है जिस दौरान हम प्रकृति से जुड़कर चलते रहते है।
मॉर्निंग वॉक, जितनी बेहतर होती है उतना ही सनसेट वॉक भी होती है। ऐसी वॉक जो शाम के समय की जाती है। सुबह के समय आपको समय नहीं मिलता है तो आप शाम के समय वॉक कर सकते है। चलिए जानते हैं क्या होती है सनसेट वॉक और इसके फायदे…
यहां पर सनसेट वॉक को समझें तो, यह वह वॉक होती है जो सूरज ढलने के समय पर सैर की जाती है। इस वॉक को आप शाम के समय खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए वॉक कर सकते हैं वहीं पर शाम की ठंडी हवा भी आपके लिए सही होती है। दिनभर की भागदौड़ के बाद आप थोड़े सुकून की तलाश में है तो सनसेट वॉक कर सकते है। प्रकृति से जुड़ने और खराब मूड को बेहतर बनाने के लिए सुबह के बाद शाम की सैर सबसे बेस्ट मानी गई है।
यहां पर आप सनसेट वॉक करते है तो आपको कई तरह के फायदे मिलते है जो इस प्रकार है…
1- अगर आप नियमित रूप से शाम के समय की सैर करते है तो आपको भरपूर नींद आती है। यहां पर सनसेट वॉक पर जाने से आपको मानसिक शांति मिलेगी जिस वजह से आप स्ट्रेसड फील नहीं करेंगे और जब मन शांत रहेगा।
2- सनसेट वॉक को आप जब नियमित रूप से करते है तो आपको प्रकृति के करीब जाकर बेहतर अनुभव होगा। सनसेट वॉक करने से स्ट्रेस दूर होता है तो वहीं पर मानसिक तनाव भी कम होता है।
3- ढलते सूरज के समय ठंडी हवा के बीच हल्की रोशनी में वॉक करना काफी अच्छा होता है। खाने से पहले वॉक करने से आपका पाचन तंत्र बेहतर होता है। आप शाम के समय खाना खाने के बाद भी टहलने जाते है तो आपको फायदा मिलता है।
4- आप सनसेट वॉक के दौरान प्रकृति के बिल्कुल करीब होते है जहां पर आपकी सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाती है जिससे आप बेहतर तरह से चीजों के बारे में सोच पाते हैं और आपका दिमाग भी तेज चलता है। यह क्रिएटिविटी को बेहतर बनाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें– World Thalassemia Day 2025: क्यों करनी होती है शादी से पहले थैलेसीमिया की जांच, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
5- आप सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त निकालकर जरूर सनसेट वॉक करें। यहां पर आपके शरीर के साथ-साथ आपके मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतर नहीं होता है।






