
भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें अलग-अलग तरह का भोग लगाया जाता है। सबसे ज्यादा बेलपत्र,भांग और धतूरा का भोग लगाया जाता हैं। क्योंकि ये चीजें भगवान शिव को बहुत प्रिय है।
आपको बता दें, शिवरात्रि के दिन कई लोग भांग का सेवन भी करते हैं। लेकिन, कई बार यह भांग हमारे लिए महंगी पड़ जाती है, जब इसका नशा हमें परेशान करने लगता है। ऐसे में अगर आप शिवरात्रि के दिन भांग के नशे की वजह से परेशान हो रहे हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से भांग का नशा उतर सकता है।
भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय :
नींबू पानी
भांग के नशे को कम करने के लिए नींबू पानी का सेवन आप कर सकते है। ये नशा उतारने में उपयोगी माना जाता है। वैसे तो, सिर्फ नींबू ही नहीं, इसके लिए आप किसी भी खट्टे फल, जैसे- संतरा, मौसंबी का भी सेवन कर सकते हैं, ये सभी लाभदायक हैं। नींबू को ऐसे चाटना या गुनगुने पानी में मिलाकर पीना दोनों ही भांग के नशे को कम करने के लिए असरदार है।
हर्बल टी
भांग के नशे को कम करने के लिए हर्बल टी भी पी सकते हैं। ऐसे में एक गिलास चमेली या गुलाब के स्वाद वाली हर्बल चाय पीने से भांग के नशे को कम करने में मदद मिल सकता है।
अदरक
अदरक भी भांग का नशा उतारने में काफी हेल्पफुल है। इसके लिए अदरक का एक छोटा टुकड़ा लें और उसका छिलका उतार लें। मुंह में रखकर हल्का-हल्का दांतों से प्रेस करें, जिससे इसका रस शरीर को मिलें। एक ही बार में पानी से निगलने की कोशिश न करें। इससे भांग का नशा बहुत जल्दी उतर जाता है।
घी या मक्खन
आपको बता दें, भांग का नशा उतारने में देसी घी या मक्खन की भी मदद ले सकते हैं। किसी को अगर भांग का नशा हो गया है, तो उसे घी खाने को दें। ऐसे खाने में दिक्कत हो, तो किसी चीज़ में मिलाकर भी दिया जा सकता है। दोनों ही तरीकों से ये फायदेमंद है। घी के साथ मक्खन को भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
पानी पीएं
भांग के नशे को उतारने के लिए सबसे सरल घरेलू उपाय है पानी पीना। पानी शरीर को हाइड्रेट करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। क्योंकि हैंगओवर के कारण बॉडी डिजाइड्रेट हो जाती है, जिसके कारण सिर में दर्द और उल्टी जैसे परेशानी हो सकती है। इसलिए, भांग के नशे को उतारने के लिए आप पानी भी पी सकते हैं।






