
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangaluru: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना टेबल-टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वडोदरा के कोटांबी स्थित BCA स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना सकी। इस हिसाब से मुंबई ने इस रोमांचक मैच को 15 रन के अंतर से अपने नाम किया।
इस मुकाबले में मुंबई की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने नाबाद शतक जड़ते हुए WPL इतिहास की पहली सेंचुरी लगाई। इससे पहले टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 99 रन का था, जिसे साइवर-ब्रंट ने पीछे छोड़ दिया।
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। मुंबई की गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में जबरदस्त दबाव बनाया और सिर्फ 31 रन के भीतर RCB के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर राधा यादव के आउट होने से RCB की मुश्किलें और बढ़ गईं। इसके बाद कुछ ओवरों तक विकेट गिरने का सिलसिला थमा, लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर नादिन डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं और टीम ने छठा विकेट गंवा दिया।
Back to winning ways! 💙 Defending champions @mipaltan clinch an entertaining contest and jump to 2⃣nd spot on the points table 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/yUHXkzVIZw #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvMI pic.twitter.com/6PUhD291CY — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 26, 2026
हालांकि 15वें ओवर तक RCB का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका था, लेकिन जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता चला गया। आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार संघर्ष किया और 50 गेंदों पर 90 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। अंततः RCB 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई इंडियंस ने 15 रन से मुकाबला जीतकर WPL 2026 में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी।
6⃣, 6⃣, 6⃣ 💥 Richa Ghosh displayed her power with a brutal knock of 9⃣0⃣(50) 👏👏 Updates ▶️ https://t.co/yUHXkzVIZw #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvMI | @RCBTweets pic.twitter.com/khKXH3sup9 — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 26, 2026
नैट साइवर-ब्रंट ने सोमवार (26 जनवरी) को इतिहास रच दिया। वह विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने मुंबई के लिए इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 57 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।
ये भी पढ़ें: नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, WPL में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं
इंग्लैंड की इस स्टार बल्लेबाज को WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हेले मैथ्यूज के साथ 73 गेंदों में 131 रनों की शानदार साझेदारी की। मैथ्यूज ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए।






