हेल्थ टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Eli Lilly weight loss drug india: भारत में मोटापा और डायबिटीज दोनों के ही मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। इन बीमारियों की वजह से सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Eli Lilly अमेरिका की मशहूर फार्मा कंपनी ने डायबिटीज और मोटापे के लिए एक शानदार दवा भारत में लॉन्च की है। जैसा कि आपको पता है भारत में करोड़ों लोग डायबिटीज और मोटापे जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आइए जानें इस दवा की कीमत क्या है, और इससे जुड़ी मह्त्वपूर्ण बातें।
क्या नाम है इस दवा का, जानिए
इस दवा का नाम Mounjaro (tirzepatide) है। इस दवा का सिंगल डोज शीशी वाले बोतल में लॉन्च किया गया है। कंपनी का साफ कहना है कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मिल गई थी।
कंपनी का कहना है कि इस तरह की दवा, मोटापा, अधिक वजन और टाइप 2 डायबिटीज को ध्यान में रखकर पहली बार बनाई गई है। भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से जूझ रहे है। जो इन लोगों के लिए बहुत बड़ा कदम है।
जानिए क्या है Mounjaro की 2.5 mg की एक शीशी की कीमत 3 हजार
बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक Mounjaro की 2.5 mg की एक शीशी की कीमत 3 हजार से भी ज्यादा है। वहीं 5 mg की कीमत 4 हजार से काफी ज्यादा रखी गई है। यह दवा हफ्ते में एक बार लेनी होती है। इस दवा का खर्च महीने का 14 हजार से 17 हजार से कहीं ज्यादा का आता है।
डॉक्टर की खुराक पर निर्भर करता है कि कितनी खुराक लेनी है। अमेरिका में Mounjaro की कीमत लगभग 86 हजार से भी कहीं ज्यादा है। जबकि इस दवा की कीमत भारत काफी सस्ती है।
आखिर भारत में कम क्यों है इस दवा की कीमत
Eli Lilly अमेरिका की मशहूर फार्मा कंपनी के अनुसार, यह दवा GIP (ग्लूकोज-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड) और GLP-1 (ग्लुकागन-लाइक पेप्टाइड-1) हार्मोन रिसेप्टर्स दोनों काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस दवा की कीमत कम रखने के पीछे एक ही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच इस दवा को पहंचाया जाए।
डायबिटीज और मोटापे को कंट्रोल करने के लिए GLP-1 की दवाओं की मांग दिन पर दिन काफी ज्यादा बढ़ी हैं। इसका मार्केट अरबों डॉलर का है।
कैसे काम करती है Mounjaro जानिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दवा शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने, भूख कम करने और पाचन प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति को ज्यादा समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है।
Mounjaro का रासायनिक नाम Tirzepatide है, और यह GIP (Glucose-Dependent Insulinotropic Polypeptide) और GLP-1 (Glucagon-Like Peptide-1) हार्मोन रिसेप्टर्स को सक्रिय करके काम करती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
GLP-1 दवाओं की बढ़ती मांग
वजन घटाने में मदद करने वाली GLP-1 दवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। Goldman Sachs की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक इस बाजार का आकार $100 बिलियन तक पहुंच सकता है। हालांकि, Eli Lilly की Mounjaro को भारत में ‘फर्स्ट-मूवर एडवांटेज’ मिला है, लेकिन यह बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा।