मृतक राधिका यादव, आरोपी पिता दीपक यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
गुरुग्राम: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने गुरुग्राम स्थित अपने सेक्टर-57 वाले घर में राधिका की हत्या को अंजाम दिया। हत्या के पीछे उन्होंने गांव वालों के तानों और टेनिस एकेडमी को वजह बताया। लेकिन पुलिस को दीपक की बताई कहानी पर शक है।
जानकारी के अनुसार, वारदात के वक्त राधिका किचन में थी और खाना बना रही थी। तभी पिता दीपक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से राधिका पर तीन गोलियां चलाईं। जिनमें से दो गोली सीने पर लगीं, वहीं एक गोली लोवर बैक पर लगी। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, लेकिन हत्या के पीछे जो कारण उसने बताए हैं, उन पर पुलिस को संदेह है। मामले की जांच कर रहे SHO विनोद कुमार ने बताया कि अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हुआ है। आरोपी ने गांव वालों के तानों को हत्या की वजह बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला न तो लव अफेयर का है और न ही ऑनर किलिंग का।
शुरुआती जांच के अनुसार, दीपक अपनी बेटी राधिका के टेनिस करियर को लेकर काफी सपोर्टिव था। उसने राधिका के लिए महंगे टेनिस रैकेट और स्पोर्ट्स किट खरीदी थी, यहां तक कि उसकी ट्रेनिंग विदेश में करवाई थी। ऐसे में सिर्फ टेनिस एकेडमी को लेकर विवाद के चलते बेटी की हत्या कर देना, पुलिस को गले नहीं उतर रहा है।
जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत है। वह ब्रोकर बिजनेस से जुड़ा है जिससे सालाना करीब 15 करोड़ रुपए तक की आमदनी होती है। इसके अलावा उसे किराए से हर महीने 5 से 10 लाख रुपए तक की कमाई होती है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने दीपक से कहा था कि उसकी बेटी अपनी मनमानी करती है और वह एक अच्छा पिता नहीं है। इसके बाद दीपक ने कई बार राधिका से उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन जब राधिका ने इनकार किया, तो बात बढ़ गई।
ये भी पढ़े: दशकों पुरानी घटना, महीनों की रणनीति; पकड़े गए कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों के आतंकी
पुलिस ने बताया कि राधिका चोट के कारण दो साल से टेनिस से दूर थी और सोशल मीडिया पर वीडियोज बनाकर इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश कर रही थी। जिसमें उसकी मां उसका स्पोर्ट करती थी। लेकिन पिता इसके सख्त खिलाफ थे। राधिका की हत्या के बाद से उसका सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट हो गया है। पुलिस को यकीन है कि राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी हत्या से जुड़े राज बाहर आ सकते हैं। पुलिस इसे लेकर तेजी से काम कर रही है।