सीएम सैनी और IPS पूरन, फोटो- सोशल मीडिया
CM Saini on IPS Suicide: देश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। सीएम सैनी ने कहा कि जैसे ही जापान से आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के निधन की खबर मिली, सरकार ने तत्काल उनकी पत्नी से संपर्क किया और अधिकारियों को उनके साथ भेजा गया।
बैठक में सीएम सैनी ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। अगर किसी ने भी उन्हें मानसिक या पेशेवर रूप से प्रताड़ित किया है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी।” मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इतने संवेदनशील मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर परिवार के साथ अन्याय हुआ है, तो न्याय दिलाने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।
इस बीच, हरियाणा सरकार ने मामले से जुड़े अहम कदम उठाते हुए रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब सुरेंद्र सिंह भौरिया को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को उनके पति के मानसिक उत्पीड़न का जिम्मेदार ठहराया है। अमनीत ने कहा कि दोनों अधिकारियों की वजह से उनके पति ने आत्महत्या की। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत दोनों पर कार्रवाई की मांग की है।
अमनीत ने अपने बयान में कहा, “मेरे पति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते थे। यह मेरे लिए असहनीय है कि उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। वे कई बार बताते थे कि उनके साथ जातिगत आधार पर भेदभाव और मानसिक शोषण होता है।”
यह भी पढ़ें: नूंह पहुंचा शहीद अग्निवीर समय सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ा पूरा गांव
अमनीत ने यह भी दावा किया कि उनके पति को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रची जा रही थी और यह सब “वरिष्ठ अधिकारियों के इशारे पर” हो रहा था। पूरन कुमार की मौत के बाद हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।