डीजीपी शत्रुजीत कपूर पद से हटाए गए, फोटो- सोशल मीडिया
Y. Puran Kumar Suicide Latest Update: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद विवादों में घिरे हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें 2 महीने की छुट्टी के बाद यह फैसला लिया गया और अब पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है। इस कदम से अब नए डीजीपी के लिए पैनल भेजने का रास्ता साफ हो गया है।
हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात डीजीपी शत्रुजीत कपूर को उनके पद से हटा दिया है। वह आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद पिछले दो महीने से छुट्टी पर चल रहे थे, और उनकी छुट्टी रविवार को ही पूरी हुई थी। कपूर को अब हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में चेयरमैन बनाया गया है। कपूर के हटने के बाद डीजीपी का पद रिक्त हो गया है। वर्तमान में कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह कार्यरत हैं, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़े विवाद के चलते शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया था। पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी जेब से 9 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें कपूर का नाम भी शामिल था।
इस सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न, अपमान, जातिगत भेदभाव और करियर बर्बाद करने की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस मामले में मौजूदा और सेवानिवृत्त 15 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनसे चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी पूछताछ कर रही है।
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामले में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी से भी चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पूछताछ की है। पूरन कुमार के फाइनल नोट में रस्तोगी का नाम भी शामिल था। एसआईटी ने अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, हालांकि घटना को करीब 70 दिन बीत जाने के बावजूद एसआईटी अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है। जल्द ही कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।
शत्रुजीत कपूर के तबादले से अब नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए पैनल भेजने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार जल्द ही यूपीएससी को नया पैनल भेजेगी। माना जा रहा है कि 31 दिसंबर के बाद हरियाणा को नया डीजीपी मिल सकता है। इससे पहले सरकार ने जो पैनल भेजा था, उसे यूपीएससी ने यह कहते हुए वापस कर दिया था कि डीजीपी कपूर छुट्टी पर हैं, इसलिए पद को रिक्त नहीं माना गया था।
यह भी पढ़ें: जमकर वायरल हो रहा मुस्लिम परिवार का ये शादी का कार्ड, जिसने भी देखा हो गया कंफ्यूज
वरिष्ठता के क्रम में 1990 बैच के शत्रुजीत सिंह कपूर का नाम भी पैनल में शामिल है, क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति में 10 महीने से ज्यादा का समय बाकी है। इसके अतिरिक्त, 1991 बैच के संजीव कुमार जैन, 1992 बैच के अजय सिंघल, और 1993 बैच के आलोक मित्तल और अरशिंद्र चावला का नाम भी डीजीपी पद के पैनल में शामिल है।