इसी घर में हुई तीनों की मौत, फोटो- सोशल मीडिया
Husband Wife and Son death in Haryana: फरीदाबाद के सरूरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किराये के कमरे में रहने वाले एक दंपति और उनके मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात सभी ने साथ मिलकर हलवा खाया था, जिसके बाद वे सो गए और अगली सुबह तीनों मृत पाए गए।
मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सरूरपुर की गली नंबर 9 में यह खौफनाक मंजर देखने को मिला। मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के गांव नियाजीपुर के रहने वाले राजेश अपने छोटे भाई रमेश, उसकी पत्नी ममता और 5 साल के भतीजे छोटू के साथ यहाँ किराये के मकान में रह रहे थे। दोनों भाई पेशे से बेलदारी (मजदूरी) का काम करते थे। सोमवार की रात को परिवार के इन चार सदस्यों ने पहले खाना खाया और फिर मीठे में हलवा भी बनाया था। हलवा खाने के बाद सभी जमीन पर बिस्तर लगाकर एक साथ सो गए, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह उनकी आखिरी रात होगी।
राजेश ने पुलिस को बताया कि वह पैर में चोट होने के कारण काम पर नहीं जा रहे थे और डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब वह दवा लेने के लिए उठे, तो उन्होंने अपने छोटे भाई रमेश को जगाने की कोशिश की। उस वक्त कोई हलचल न होने पर राजेश को लगा कि शायद रमेश गहरी नींद में है और वह खुद भी दवा खाकर दोबारा सो गए। दोपहर करीब 12 बजे जब राजेश दोबारा जागे और फिर से भाई, उसकी पत्नी और बच्चे को उठाने का प्रयास किया, तब भी उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। घबराए राजेश ने तुरंत मकान मालिक परशुराम को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगा पाकिस्तान! राजौरी में 48 घंटे में दूसरी बार दिखे ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद PoK भागे
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रमेश के नाक से खून निकल रहा था, जबकि उसकी पत्नी ममता और बेटे छोटू के मुंह और नाक से सफेद झाग आ रहा था। कमरे में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है, लेकिन शवों की स्थिति को देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण यह जानलेवा हादसा हुआ होगा। मकान मालिक परशुराम के अनुसार, यह परिवार महज दो महीने पहले ही उनके यहाँ बिहार के बक्सर जिले से रहने आया था और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मुजेसर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी, फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।