बृजभूषण शरण सिंह
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गएं। पार्टी का दामन थामते ही उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने बीजेपी की भी आलोचना की। पार्टी पर गलत लोगों का साथ देने का आरोप लगाया।
जिसके बाद आज बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने पार्टी में शामिल होने पर कहा कि आंदोलन नहीं वो एक स्क्रिप्ट था। जिसके बाद उनके इस आरोप पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बृजभूषण सिंह के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल गलत काम करने वालों के लिए काम करती है, उन सभी के लिए आवाज उठाती है। वहीं कांग्रेस हमेशा गलत के खिलाफ खड़ी है। उस तरफ कोई भी हो अगर गलत है तो गलत है। उन्होने कहा, “जो भी गलत करता है, भाजपा उनके साथ खड़ी है और वे भाजपा के साथ हैं। जिनके साथ अन्याय होता है, कांग्रेस उनके लिए लड़ती है और उनकी आवाज उठाती है और भविष्य में भी उठाएगी।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ छह खिलाड़ियों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। क्या आपने देखा है कि उन पर किन धाराओं का आरोप लगाया गया था? उनकी इस तरह बोलने की हिम्मत कैसे हुई? हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।”
यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, जिरीबाम जिले में पांच लोगों की मौत
वहीं कांग्रेस नेता कुलदीप वत्स ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजपी का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ एक झूठ और धोखा है। उन्होने कहा कि हरियाणा के लोगों को सब पता है कि कौन कैसा है। उन्होंने कहा कि उन पर अहंकार सवार है। जिसके कारण वो कुछ भी बयान देते रहते हैं।
बता दें कि बृजभूषण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।”