कांग्रेस के बागी कैप्टन अजय सिंह यादव (फाइल फोटो -सौ. से सोशल मीडिया)
चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने शुक्रवार को इस्तीफा देने के एक दिन बाद कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपना इस्तीफा स्वीकार किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वह मीडिया से मिलने और पिछले दो वर्षों में कुछ नेताओं द्वारा उत्पीड़न और शर्मिंदगी के अपने अनुभव साझा करने की योजना बना रहे हैं।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने एक्स पर कहा, “मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा अपने इस्तीफे को स्वीकार किए जाने का इंतजार कर रहा हूं और उसके बाद मैं मीडिया से मिलूंगा और पिछले 2 वर्षों में कुछ नेताओं द्वारा मुझे दिए गए उत्पीड़न और शर्मिंदगी के बारे में अपना संस्करण बताऊंगा।”
I am not saint and am a full time Politician and will decide my future course of action moment my resignation is accepted by Congress President Mallikarjun Kharge ji and give detail version of the working and hurdles created by certain leaders to cut me out size my Political…
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) October 18, 2024
कैप्टन अजय सिंह यादव ने यह भी कहा कि वह एक पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ हैं और इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद ही अपने भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे। आगे बोलते हुए कहा, “मैं कोई संत नहीं हूं, बल्कि एक पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ हूं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा मेरा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद ही मैं अपने भविष्य की रणनीति तय करूंगा और कुछ नेताओं द्वारा मेरे राजनीतिक करियर को छोटा करने के लिए की गई कार्यप्रणाली और बाधाओं का विस्तृत विवरण दूंगा।”
I waiting for acceptance of my resignation by Congress President Shri Mallikarjun Kharge’s ji and there after I will meet the media and give my version of harassment and embarrassment meted out to me for the last 2 years by certain leaders. @kharge @RahulGandhi
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) October 18, 2024
इसे भी पढ़ें..राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिग्गज कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफे के बाद कैप्टन अजय यादव हुए इमोशनल
इससे पहले गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि उन्होंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अजय सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को टैग करते हुए कहा, “मैंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भेज दिया है।”
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देना उनके लिए एक कठिन निर्णय था क्योंकि उनके परिवार का इस पार्टी से 70 साल का जुड़ाव रहा है। यादव ने एक्स पर कहा, “इस्तीफा देने का यह फैसला वाकई बहुत कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 साल से जुड़ाव रहा है। मेरे पिता राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा। लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद पार्टी हाईकमान ने मेरे साथ जो बुरा व्यवहार किया, उससे मैं निराश हूं।”
इसे भी पढ़ें..यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से होगा लागू
गौरतलब है कि कैप्टन अजय सिंह यादव ने 1991, 1996, 2000, 2005 और 2009 में हरियाणा के रेवाड़ी से लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीते थे। विधानसभा चुनाव में 90 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई। कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं।