कार ने बाइक को मारी टक्कर (सोर्स- सोशल मीडिया)
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा से बुधवार को बड़ा हिट एंड रन केस सामने आया है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। इस दुर्घटना में घायल मां-बेटे की हालत काफी गंभीर है।
दरअसल, वडोदरा शहर के सुभानपुरा इलाके में सरदार पटेल हाइट्स में रहने वाले संदीपभाई अपनी मां भानुबेन के साथ बाइक पर घर से निकले थे। उनकी मां सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती हैं। इसलिए संदीपभाई अपनी मां भानुबेन को सर्किट हाउस छोड़ने के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी गेंडा सर्किल के पास एक कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
Location : Vadodara
A few seconds delay or a permanent delay?
Which one would you choose?
Indian Biker – I can’t wait a few seconds !!pic.twitter.com/d8VQYBYWVE
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) May 21, 2025
इस एक्सीडेंट में संदीपभाई कार के नीचे फंस गए। जबकि उनकी मां भानुबेन को कार चालक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही गोरवा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची।
मां और बेटे दोनों को इलाज के लिए गोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, भानुबेन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है। संदीपभाई भी बूरी तरह घायल हो गए।
गाना बजाया-सिंदूर मिटाया और…पति ने ‘बेवफा’ पत्नी को दी ऐसी सजा कि वायरल हो गया VIDEO
वहीं, घटना की खबर मिलते ही घायल महिला का दूसरा बेटा सुनीलभाई भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत बहुत गंभीर है और कल से उन्हें होश नहीं आया है। इस मामले में गोरवा पुलिस ने अज्ञात इकोस्पोर्ट्स कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि कार चालक बुजुर्ग है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।