Vadodara Car Accident Mother Son Bike Hit By Speeding Car Video Viral
वडोदरा: 24 सेकंड का दिल दहला देने वाला Video; सिग्नल पर मौत बनकर आई कार ने मां-बेटे को कुचला
वडोदरा शहर में एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि कार चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा से बुधवार को बड़ा हिट एंड रन केस सामने आया है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। इस दुर्घटना में घायल मां-बेटे की हालत काफी गंभीर है।
दरअसल, वडोदरा शहर के सुभानपुरा इलाके में सरदार पटेल हाइट्स में रहने वाले संदीपभाई अपनी मां भानुबेन के साथ बाइक पर घर से निकले थे। उनकी मां सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती हैं। इसलिए संदीपभाई अपनी मां भानुबेन को सर्किट हाउस छोड़ने के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी गेंडा सर्किल के पास एक कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
Location : VadodaraA few seconds delay or a permanent delay?
इस एक्सीडेंट में संदीपभाई कार के नीचे फंस गए। जबकि उनकी मां भानुबेन को कार चालक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही गोरवा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची।
मां और बेटे दोनों को इलाज के लिए गोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, भानुबेन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है। संदीपभाई भी बूरी तरह घायल हो गए।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही घायल महिला का दूसरा बेटा सुनीलभाई भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत बहुत गंभीर है और कल से उन्हें होश नहीं आया है। इस मामले में गोरवा पुलिस ने अज्ञात इकोस्पोर्ट्स कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि कार चालक बुजुर्ग है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Vadodara car accident mother son bike hit by speeding car video viral