गोवा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित।
Goa Board HSSE 12th Result 2025: बिहार के बाद आज गोवा बोर्ड ने भी 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी किओए गए परिणाम में कुल 90.64 फीसदी विद्यार्थयों में सफलता हासिल की है। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर देख सकते हैं।
बोर्ड की ओर से साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है। परीक्षा 10 फरवरी से एक मार्च तक प्रदेश भर में बनाए गए 20 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए अपनी सीट संख्या, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी मांगे गए ऑप्शन में दर्ज करनी होगी।
इस बार गोवा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 17, 686 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 6086 विद्यार्थी शामिल रहे जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 5085 छात्र-छात्राएं थे वहीं आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो कुल 4068 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जबकि वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 2447 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
करिअर संबंधी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गोवा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कों को पास प्रतिशत के मुकाबले में लड़कियों ने पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों आगे निकल गई हैं। इस बार 12वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत कुल 94.42 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.69 फीसदी रहा। इसके साथ ही बोर्ड के मुताबिक 29 मार्च से स्कूल लॉगिन पोर्टल से गोवा एचएसएससी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।