Bhagalpur Viral Fire Video Fact Check Mumbai Clips Nepal Protest Claim Fake
FACT CHECK : बिहार में भाजपा सरकार के खिलाफ नहीं हुआ Gen Z प्रोटेस्ट, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
Bhagalpur Viral Video Fact Check सोशल मीडिया पर बिहार के भागलपुर की बताकर वायरल वीडियो दरअसल मुंबई की दो अलग-अलग आग की घटनाओं के क्लिप्स हैं, जिनका नेपाल-जैसे आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं।
Fake Nepal Protest Claim : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धमाकों और आग की लपटों के बीच छोटे-छोटे घर और रेल की पटरियां जलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बिहार के भागलपुर में “नेपाल जैसा जेनजी आंदोलन” शुरू हो गया है और इसी वजह से भीषण आगजनी हो रही है।
वीडियो पर लोगों ने “भाजपा हटाओ देश बचाओ” जैसे राजनीतिक नारे भी जोड़ दिए, जिससे यह संदेश फैलाने की कोशिश की गई कि प्रदेश में बड़ा हिंसक आंदोलन खड़ा हो चुका है। वीडियो के दो क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही।
वायरल वीडियो का सच जनने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को लेकर रिवर्स सर्च किया गया। जांच में पाया गया कि वीडियो का पहला हिस्सा नवंबर 2025 की उस घटना का है, जब मुंबई के धारावी इलाके के नवरंग कम्पाउंड के पास बड़े पैमाने पर आग लगी थी। खबर का लिंक…
मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यह इलाका माहिम रेलवे स्टेशन के पास पड़ता है और आग सिलेंडर फटने के कारण लगी होने की आशंका जताई गई थी।
साफ है कि बिहार में नेपाल जैसे हिंसक आंदोलन या बड़े पैमाने पर आगजनी की कोई हालिया घटना सामने नहीं आई है। हालांकि, भागलपुर के इस्माइलपुर क्षेत्र में तीन घरों में आग लगने की एक छोटी घटना जरूर हुई थी, लेकिन इसका वायरल वीडियो से कोई संबंध नहीं है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के भ्रामक वीडियो राजनीतिक माहौल में भ्रम पैदा करने और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाए जाते हैं। इसलिए किसी भी वीडियो या दावे को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच बेहद जरूरी है। एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं है।
Bhagalpur viral fire video fact check mumbai clips nepal protest claim fake